बहराइच : रोजे में इबादत करें बुराई से दूर रहकर करें अच्छे काम

नानपारा/बहराइच l जमात ए इस्लामी हिंद नानपारा की ओर से पवित्र माह रमजान को लेकर एक एक प्रोग्राम किया गया l कार्यक्रम का विषय इस्तकबाल ए रमजान रखा गया l इस मौके पर बोलते हुए सईद अहमद ने कहा की हमें अपनी पर्सनालिटी पर ध्यान रखना होगा और हर अच्छे काम करने होंगे रोजा रखकर इबादत खूब करें और अपने गुनाहों को माफ करा ले l

अजीम सानू ने कहा रूहानी तौर से रमजान के लिए अपने आपको तैयार रखें और पूरा महीना इबादत बात करें नबी करीम ने फरमाया कि वह शख्स हलाक हो जाए जिसको रमजान मिले और अपनी मगफिरत ना करा सकें ।

मौलाना असद अहमद ने कहा की रमजान ऐसा महीना है जिसमें हम सभी को पूरी तरह से इबादत करनी चाहिए l नानपारा के अमीर अनीस अहमद खान ने कहा रमजान के महीने में सभी लोग इबादत करें और रमजान के बाद हमेशा इबादत और अच्छे काम करते रहना चाहिए l कार्यक्रम को फखरुद्दीन आदि ने संबोधित किया l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट