बहराइच। महसी क्षेत्र के ग्राम पंचायत फत्तेपुरवा के मजरा मरमट में लगातार 4 दिनों से बिजली का तार जल जाने से रात के अंधेरे और दिन में भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं गांव के लगभग 60 परिवार, गांव निवासी सरकार दीन पुत्र दशरथ ने बताया कि हम लोग लगातार बिजली अधिकारियों व कर्मचारियों से टेलीफोन पर बात करने के लिए फोन मिला रहे हैं लेकिन किसी का फोन लगता ही नहीं है और किसी का रिसीव नहीं होता है लाइनमैन को फोन करके बुलाया गया था। मौके पर लाइनमैन पहुंचे तो उन्होंने बताया कि यह एल्टी पूरी तरह जल चुकी है और दूसरी लगेगी इसके लिए हम कुछ नहीं कर पाएंगे, आप लोग ऊपर अधिकारियों से बात करें, तभी यह कार्य हो पाएगा।
गांव के कुछ लोगों द्वारा बताया गया कि यह एल्टी कई बार जल चुकी है किसी तरह अभी तक चली है और यह बहुत ही लो क्वालिटी की लगाई गई थी। वर्तमान समय में लगभग 60 परिवार इस भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं, गांव के सारे मोबाइल स्विच ऑफ पड़े हैं और यहां तक कि रात के अंधेरे में अगर कहीं किसी की हालत अचानक खराब हो जाए तो किसी से संपर्क संभव नहीं हो सकता है। सबसे ज्यादा तो हम लोगों को यह डर है कि कहीं रात के अंधेरे में छुट्टा आवारा सांडों द्वारा कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। अगर कोई अनहोनी हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन बनेगा।