
नानपारा/बहराइच l लोक निर्माण विभाग की उदासीनता के चलते नानपारा क्षेत्र की सड़कों का बुरा हाल है l टूटी फूटी सड़कें के सहारे आवागमन करने को मजबूर हैं नागरिक आपको बता दें कि नानपारा लखीमपुर मार्ग पर इंडियन बैंक के निकट पिछले 3 वर्षों से सड़क खराब है l बरसात में पानी भर जाता है लोक निर्माण विभाग पानी से छुटकारा दिलाने के लिए उसमें रोड़ा भर देता है और इसके बाद ध्यान नहीं दिया जाता l
आवागमन करने में लोगों को समस्या होती है यहां पर कई लोगों के गिरने से हाथ टूट गए । यही हाल नानपारा बाईपास से रामपुर जाने वाले मार्ग का है l सद्दीक मड़ैया के निकट सड़क खराब है पानी भरने पर वहां भी रोड़ा डाल दिया जाता बाद में कोई ध्यान नहीं दिया जात्ता । नानपारा इमामगंज चौराहे से बाईपास चौराहे तक पूरी तरह मार्ग जर्जर है l यहां हर कदम पर गड्ढे है लोगों का चलना दूभर हो जाता है l पीड़ित नागरिकों ने खराब सड़को को सही कराये जाने की मांग शाशन प्रशासन से की है ।