बहराइच : योगी ने यूक्रेन से वतन लौटे मेडिकल छात्रों को अपने आवास बुला कर किया सीधा संवाद

मुख्यमंत्री बोले जल्द ही यूक्रेन से सभी छात्रों की घर वापसी होगी पढ़ाई भी बाधित नही होगी

भास्कर ब्यूरो
जरवल/बहराइच। जनपद बहराइच के जिलाधिकारी  के नेत्तृत्व मे यूक्रेन से वापस अपने वतन लौटे मेडिकल छात्रों की टीम यूपी के मुखिया योगी आदित्य नाथ के आवास राजधानी पहुँचा। जहाँ पर योगी जी ने यूक्रेन से वापस अपने वतन पहुँचे मेडिकल छात्रों से बड़े ही आत्मीयता से भेट कर सीधा संवाद कर छात्रों के उनके उज्ज्वल भविष्य के लिएआगे की पढ़ाई के लिए कहा किसी भी छात्र की पढ़ाई बाधित नही होगी और कहा कि मेरी एसे हर बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना भी है।

जरवल के सपसा निवासी शिवेन्द्र सिंह का नाम पुकारते हुए योगी जी ने यूक्रेन के हालात के बारे मे भी तमाम जानकारी ली जिससे मेडिकल के छात्रों ने खुशी का इजहार भी किया।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

64 + = 65
Powered by MathCaptcha