बहराइच: पोस्टमार्टम हाउस के अंदर की ये तस्वीरे देख आप भी रह जाएंगे दंग

बहराइच l बहराइच में बने आधुनिक चील घर के अंदर की तस्वीरे बेहद चौका देने वाली है l उत्तर प्रदेश के बहराइच में बने आधुनिक चील घर भले ही बाहर से चमकता हो लेकिन अंदर से वह खंडर बना हुआ है l 2017 में आधुनिक चील घर का निर्माण हुआ जिसमे बाद उसकी आधुनिकता को भड़ावा देने के लिए सरकार द्वारा यहाँ यहां तरफ तरफ की मशीनें लाई गई l उसी कड़ी में लाशों को रखने के लिए डीप फ्रीजर मशीन लाई गई l ताकि लाशे सड़े नही लाशों से बदबू न आए l

बावजूद तकरीबन 50 लाख कीमत की डीप फ्रीजर मशीन धूल खा रही है l आन रिकार्ड उस मशीन में कोई भी लाश नही रखी गई l अंदर बने महिला शौचालय व पुरुष शौचालय में कूड़ा भरा हुआ है l शौचालय की सीट टूटी हुई है l

वहा पर लगे सभी उपकरण यूज लेस हो चुके है l उसके बावजूद जिले के जिम्मेदार अपनी आखों में पट्टी बाँधे बैठे हुए है l जब इस संबंध में बहराइच में मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सतीश सिंह से बात करने का प्रयास किया गाय तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट