जरवल/बहराइच। खेत गए युवक पर पागल सियार ने हमला कर दिया। हमले में युवक के हाथ में गम्भीर जख्म हो गया। शोर मचाने पर गांव के लोग लाठी डण्डा लेकर इकट्ठा हो गए और पागल सियार को मार डारा। लोगों की सूचना पर स्थानीय पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं।
जरवलरोड थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करनई निवासी अक्षय प्रताप सिंह पुत्र श्याम बहादुर सिंह सुबह दस बजे खेत को गए थे।गन्ने के खेत में छुपे पागल सियार ने अक्षय पर हमला कर दिया। अक्षय के शोर मचाने पर गांव के कई लोग लाठी डंडा लेकर खेत की तरफ दौड़े, तो देखा पागल सियार अक्षय के हाथ को अपने जबडे में जकडे हुए है। ग्रामीणों ने सियार पर लाठी डण्डो से हमला कर अक्षय का हाथ छुडाया और पीट पीट कर सियार को मार डाला। दहशत में लोग सियार को भेड़िया समझ रहे थे।
ग्रामीणों की सूचना पर क्षेत्रीय सिपाही प्रदीप सिंह और अवधेश यादव करनई गांव पहुंचे और सूचना वन विभाग को दी। वन क्षेत्राधिकारी कैसरगंज अभिषेक सिंह ने टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने बताया कि अब तक गांव के आधा दर्जन जानवरों को भी सियार काट कर घायल कर चुका है। वन क्षेत्राधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जानवरों के हिंसक होने पर ग्रामीण तुरंत सूचना वन विभाग को दें, जिससे त्वरित कार्यवाही की जा सके।