
नानपारा/बहराइच l 283 नानपारा से भाजपा अपना दल के संयुक्त प्रत्याशी रामनिवास वर्मा के पक्ष में जनसभा का आयोजन सआदत ग्राउंड में किया गया l इस मौके पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अपना दल का सफर 2014 में भाजपा के साथ शुरू हुआ था और धीरे-धीरे गठबंधन मजबूत हो गया है 2017 में जब प्रदेश सरकार बनी तो सबसे पहले पूरे प्रदेश में शांति का माहौल कायम किया गया इसके बाद विकास कार्यों को शुरू किया गया l सरकार ने बिजली, पानी ,सड़क , हाईवे, सभी कार्य शुरू किया । याद दिलाया कि मै जब स्वास्थ्य मंत्री थी तो प्रदेश भर में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मेडिकल कॉलेज की शुरुआत की गई और सरकार ने सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना शुरू की बहराइच में भी एक मेडिकल कॉलेज दिया गया है जो बनकर तैयार हो गया है पढ़ाई हो रही है उन्होंने कहा कि वन डिस्टिक वन मेडिकल कॉलेज सरकार की प्राथमिकता है ।
केंद्रीय मंत्री ने कहा की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सरकार ने जन आरोग्य योजना में लागू की और गोल्ड कार्ड जारी किए ताकि लोगों को इलाज कराने में उचित सुविधाएं मिल सकें । अनुप्रिया ने कहा 14 से पहले बिजली कैसी मिलती थी क्या सुविधाएं थी सबको मालूम है इस समय 20 — 22 घंटे प्रदेश के सभी जिलों में बिजली मिल रही है पीने का शुद्ध पानी पहुंच रहा है सड़कें बन रही हैं आधुनिक ट्रांसपोर्ट कई शहरों में मेट्रो बड़े-बड़े हवाई अड्डे बन रहे हैं प्रदेश में बड़े-बड़े उद्योगपति आना चाहते हैं जब यह काम हो जाएगा नौजवानों को रोजगार के लिए अपने बूढ़े मां बाप को छोड़कर यूपी के बाहर दूसरे प्रदेशों में जाना नहीं पड़ेगा अंत में प्रत्याशी रामनिवास वर्मा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए उपस्थित जनों से पूछा कि उनका निशान क्या है इसके बाद कहा कि कप प्लेट में मोदी जी की गरमा गरम चाय मिलती है आने वाले 27 तारीख को कप प्लेट पर मतदान करें अपने संबोधन के दौरान अपना दल नेता ने किसी किसी विपक्षी पार्टी पर कोई कमेंट नहीं किया इससे पूर्व अनुप्रिया पटेल का फूल माला दो मालाओं से स्वागत किया गया तथा उन्हें कार्यकर्ताओं द्वारा तलवार भेंट की गई ।
आयोजित कार्यक्रम का संचालन आनंद प्रकाश श्रीवास्तव ने किया कार्यक्रम को कई अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया इस मौके पर सरिता पांडे, भाजपा नेता कृपाराम , अजय कुमार गुप्ता, अशोक जयसवाल, अभय मद्धेशिया ,वंदना मिश्रा ,अनिल पांडे, रेखा पांडे, जितेन्द्र सिंह जीतू, शोभाराम, अरुण लोधी ,रोहित चौरसिया, बंसीधर, रामस्वरूप अग्रवाल, जय प्रकाश सिंह प्रमुख, सुधीर यज्ञ सैनी, अर्जुन पटेल आदि मौजूद रहे ।