
रूपईडीहा/बहराइच। अगर घर सुंदर चाहिए तो पहले गली व मोहल्ले को साफ रखने की जिम्मेदारी निभाएं। कुछ ऐसी ही नजीर पेश की है रूपईडीहा नगर पंचायत वार्ड साकेतनगर के युवा समाजसेवी शाहिद हाशमी ने। उन्होंने लोगो की अनदेखी के बाद खुद गली मोहल्ले के रोड को चमन जैसा सजा दिया। कुछ समय पहले तक साफ सफाई के अभाव में साकेतनगर वार्ड बदहाल था । मोहल्ले की साफ सफाई के लिए कई बार मांग की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद मोहल्ले के युवा समाजसेवी शाहिद हाशमी ने खुद बीड़ा उठाया और रंगत बदल दी।
युवा समाजसेवी शाहिद हाशमी ने बताया कि सच पूछिए तो इसकी प्रेरणा मोदी सरकार के स्वच्छ भारत मिशन से मिली है। वार्ड को चमन करने के लिए पहले वह खुद मोहल्ले की साफ सफाई करने लगे जिसे देख कर बड़े भी इस अभियान में उतर आए। अब अच्छा लगता है।
अपनी मोहल्ले में साफ-सफाई रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।शासन-प्रशासन एक बार चीज बनाकर तो दे सकती है लेकिन उसके रखरखाव की जिम्मेदारी तो स्थानीय लोगों को निभानी होगी। लोगो ने बताया कि नया साल आने वाला है और वार्ड की साफ-सफाई देखकर अच्छा लग रहा है ।