
बहराइच। तहसील महसी क्षेत्र के अंतर्गत थाना हरदी ग्राम पंचायत खमरिया शुक्ल के निवासी रमेश पुत्र राम कुमार उम्र 30 वर्ष की घर के अंदर गमछे से लटकी हुई सुबह तड़के लास दिखी, तो घर के लोगों में सन्नाटा छा गया। मृतक के भाई दिनेश कुमार द्वारा बताया कि छोटे भाई रमेश कुछ वर्षों से पंजाब में नौकरी करता था इसके बाद मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था जिसकी दो साल पहले से दवा इलाज कराई जा रही थी। माता शांति देवी ने बताया कि बीती रात को हमार भैय्या खाना खाकर घर मा सोय गये।
वहीं आपको बता दें कि फिर सुबह आंख खुली तो हमार भैय्या की लटकी हुई लाश देखकर पैर तले जमीन खिसक गई। जिसकी सूचना भाई दिनेश द्वारा स्थानीय थाना हरदी को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है थाना प्रभारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।