बाहुबली मुख्तार अंसारी को तगड़ा झटका, बेटे अब्बास पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज़

लखनऊ । बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ शनिवार को महानगर थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है। उस पर धोखाधड़ी व जरुरी तथ्य छिपाने और असलहे को गैरे कानूनी तरीके से उपयोग करने का आरोप है।

बहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी शॉट गन शूटिंग के अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी है। उन्होंने कई पदक जीतकर प्रदेश के अलावा देश का भी नाम रौशन किया है। हथियारों के अवैध कारोबार को लेकर जांच कर रही एसटीएफ को पता चला कि अगस्त माह में अब्बास अंसारी ने अवैध तरीके से अधिक असलहे खरीदे है। अब्बास अंसारी के नाम वर्ष 2002 में जिलाधिकारी लखनऊ की ओर से डबल बैरल बंदूक का लाइसेंस नंबर 1628 लखनऊ के निशातगंज पेपर मिल कॉलोनी स्थित उसके पते से जारी किया गया था।

बाद में जिला प्रशासन की अनुमति और सत्यापन के बिहना ही इस लाइसेंस को नई दिल्ली बसंतकुंज स्थित किशनगंज के पते पर स्थानांतरित करवा लिया गया। इसके अलावा अब्बास ने खुद को विख्यात निशानेबाज बताते हुए दिल्ली में लाइसेंस नंबर एसडीबीएस/2/2015/1 की यूआइडी (10675002 1283342015) पर चार और असलहे खरीदे, जिसकी जानकारी लखनऊ लखनऊ पुलिस को भी नहीं दी गई। इतना हीं नहीं दो अलग अलग प्रदेशों में लाइसेंस और यूआइडी के जरिए असलहा खरीदने की धोखाधड़ी पर अब्बास के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा यूपी एसटीएफ के द्वारा दर्ज कराया गया है।

इस सम्बंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि अब्बास अंसारी के लाइसेंस पर हथियार खरीदने की गड़बड़ी जांच के बात सामने आयी है। सभी दस्तावेजों को कब्जे में लेकर इसका सत्यापन करवाया जा रहा है, जिसके बाद उससे पूछताछ की प्रक्रिया शुरू होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें