समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मनाई गई बहुजन पार्टी के संस्थापक कांशीराम की जयंती

  • दलितो, शोषितो, वंचित लोगों को अधिकार दिलायें- अंशुल पाल
  • बहुजन और भारतीय राजनीति के बड़े नायक थे- हसीब हसन

कन्नौज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादियों ने पार्टी कार्यालय पर बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक काशीराम की जयंती विधानसभा अध्यक्ष पी पी सिंह बघेल के अध्यक्षता में मनाई गई। इस मौके पर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने काशीराम की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक कल्यान सिंह दोहरे एवं यश दोहरे अंशुल नें सम्बोधित करते हुए कहा कि सामाजिक परिवर्तन के लिए काशीराम महानायक थे और उन्होंने दलितो, शोषितो, वंचित लोगों को अधिकार दिलाने की लड़ाई लड़ी।

इसके अलावा जिला प्रवक्ता एवं प्रदेश सचिव आकाश शाक्य और सयुस प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब हसन ने कहा कि काशीराम जी बहुजन नायक के नाम से विख्यात हैं और भारतीय राजनीतिक के बड़े समाज सुधारक थे। उन्होंने वंचित शोषित समाज में राजनितिक चेतना जगाने का काम किया। आज हमारे नेता आदरणीय अखिलेश यादव जी मान्यवर कांशीराम साहब जी के अधूरे मिशन को आगे बढ़ाने का काम रहे हैं।

इस मौके पर समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष अंशु पाल एवं सपा नेत्री शशिमा सिंह दोहरे ने कहा कि काशीराम जी ने बहुजन समाज और पिछली जातियों के उत्थान के लिए काम किया साथ ही जाति व्यवस्था में सबसे निचले स्तर पर रहे समूह की राजनीतिक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव राम शंकर सिंह लोधी, कौसर खान, नाज़िम खान, सुनील दिवाकर, राकेश कठेरिया, रजनीकांत पाल, शकील अहमद, शिवम जाटव, शाहिद वारसी, राजेश दिवाकर, आनंद बाबू यादव, अमित यादव, विवेक पाल, मन्ना यादव, अनुज यादव, आदिल खां, मुकीम खान, तुफैल अहमद सुधीर कश्यप, अजय कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन