बाजपुर। विधवा महिला के घर में घुसकर देर रात्रि में एक युवक अपने भांजे के साथ नाबालिग लड़की के मुंह पर हाथ रखकर उसे उठाकर ले जाने एवं जबरदस्ती करने का प्रयास कर रहा। रोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
सीओ वंदना वर्मा ने दिए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश
सीओ वंदना वर्मा ने एसएसआई विक्रम धामी को बुलाकर पीड़िता के बयान दर्ज करने के निर्देश दिए। पीड़िता की मां ने बताया कि 27 मार्च को रात्रि के लगभग 2 बजे उसके घर में पड़ोस में रहने वाला लड़का सुनील अपने भांजे के साथ आया और नाबालिग पुत्री को उठाकर ले जाने लगा।
विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित नाबालिग लड़की ने कहा है कि मुझे न्याय नहीं मिला तो मजबूर होकर मुझे आत्महत्या करनी पड़ेगी, जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।