बाजपुर। राजकीय महाविद्यालय के आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने रितिक यादव के नेतृत्व में कोविड-19 के चलते दो वर्ष में योगा डिप्लोमा में प्रवेश शुरू करने की मांग को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।
यादव ने बताया कि दो वर्ष से महाविद्यालय में कोविड-19 के चलते योगा डिप्लोमा में प्रवेश नहीं हो पाए हैं। उन्होंने प्राचार्य से अनुरोध किया कि ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया जल्द से जल्द प्रारंभ की जाए। इस मौके पर आजम अंसारी, सोहेल शेख, पूजा शर्मा आदि मौजूद थे।