बाजपुर : ‘अग्निपथ’ के विरोध में थम नहीं रहा आक्रोश

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

बाजपुर। केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना के विरोध में आक्रोशित दर्जनों युवा छात्रों ने कांग्रेसी युवा नेता आदित्य चानना के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार युसूफ अली को सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की। कांग्रेसी युवा नेता आदित्य चानना ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना पूर्ण रूप से युवाओं के विरोध में है।

युवाओं ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

केंद्र सरकार को इस योजना को वापस लेना चाहिए, नहीं तो युवाओं का भविष्य अंधकार में पड़ जाएगा। पूरे देश में अग्निपथ योजना को लेकर बवाल मचा हुआ है। हर जगह पर आगजनी और लाठीचार्ज हो रहा है। पुरानी आर्मी भर्ती प्रक्रिया फिर से लागू की जाए और पिछली भर्ती के एग्जाम कराए जाएं।

यदि केंद्र सरकार द्वारा जल्द ही इस योजना को वापस नहीं लिया गया तो आने वाले समय में और भी कड़े परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। इस मौके पर मनप्रीत सिंह, सुखदीप सिंह, राहुल नेगी, शैलेंद्र सिंह, सूरज सिंह, पंकज कार्की, मुकुल सिंह आदि मौजूद थे।

रुद्रपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश संगठन महासचिव रामकृष्ण सैनी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अग्निपथ योजना की आड़ में देश की सुरक्षा और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने सेना भर्ती को पुरानी स्थाई भर्ती की तरह लागू करने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि चार साल में ही जवानों को सेना से बाहर कर दिया जाएगा। जो सैनिक चार साल बाद सेना के लिए फिट नहीं होगा, वह अर्द्धसैनिक बलों और पुलिस के लिए कैसे फिट होगा? अग्निपथ की आड़ में सैनिकों की पेंशन को खत्म करके सैनिकों का सिर्फ चार साल के लिए इस्तेमाल करना ठीक नहीं है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें