बाजपुर। केलाखेड़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पिकअप वाहन में अवैध रूप से लाखों रुपये मूल्य की 20 कुंतल खैर लकड़ी ले जा रहे तस्करों को घेराबंदी कर दबोच लिया। हैरत की बात यह रही कि दो तस्कर हथकड़ी लगे केलाखेड़ा थाने से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। फरार तस्कर देर शाम तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े।
केलाखेड़ा थानाध्यक्ष भुवन जोशी ने कहा कि तस्कर मौका पाकर फरार हो गए, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दी जा रही है। सुबह लगभग 4 बजे केलाखेड़ा पुलिस ने पिकअप वाहन से करीब 20 कुंतल अवैध खैर की लकड़ी बरामद की। जंगलात क्षेत्र से अवैध रूप से खैर की लकड़ी काटकर तस्करों द्वारा तस्करी की जा रही है, जिसे रोकने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। काफी हद तक पुलिस द्वारा लकड़ी तस्करों को पकड़कर जेल भी भेजा जा चुका है। फरार मुजरिमों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा रिश्तेदारों एवं उनके घरों पर दबिश दी जा रही है। शीघ्र ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।