
राकेश शर्मा
विशेश्वरगंज/बहराइच l विशेश्वरगंज पुरैना बाजार के मैदान में श्री बालाजी महाराज का चतुर्थ हवनोत्सव,भण्डारा एवं रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। जागरण का शुभारंभ श्री बालाजी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
बीती रात बाजार के रामलीला मैदान में बालाजी नवयुवक सेवा समिति के सौजन्य से भगवान बालाजी का जागरण सम्पन्न कराया गया।
जगराते में आए अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्ध गायक पंकज निगम,शिवा पंडित गोंडा ने अपने भजनों से भक्तों का मन मोह लिया। जागरण की शुरुआत देर शाम 7 बजे शिवा पंडित द्वारा श्री बालाजी की आरती गाकर हुई।पंकज निगम ‘चुनरी जयपुर से मंगवाई,सितारे सूरत से जड़वाए , ‘,सुना है मेरे भोला जी चिलमी हैं आदि भजन गाए। उसके बाद शिवा पंडित ने ‘झूठी दुनिया से मन को हटा ले,ध्यान बालाजी के चरणों में लगा ले नसीब तेरा जाग जाएगा, ‘बालाजी मेरे घर आना’ जैसे भजन गाए तो भक्त भावविभोर होकर नाच उठे। इस दौरान बालाजी महाराज की तमाम झांकियां, भगवान शिव की बरात,राधाकृष्ण की होली l










