केजरीवाल की तर्ज पर बाली देंगे काशीपुरवासियों को ‘गारंटी’…

भास्कर समाचार सेवा

नवपरिवर्तन पदयात्रा में जनता से मिले प्यार से हुए अभिभूत, कहा- विधायक और मेयर ने नहीं किया कोई विकास

काशीपुर। आम आदमी पार्टी के काशीपुर विधानसभा सीट से विधायक प्रत्याशी एवं चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने नवपरिवर्तन पद यात्रा के दौरान क्षेत्र की जनता द्वारा दिए गए प्यार और सम्मान के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें जो स्नेह, सहयोग और आशीर्वाद दिया है, उसे वे जीवनभर नहीं भूलेंगे। एक प्रेस वार्ता में दीपक बाली ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों की जर्जर हालत, टूटी पड़ी नालियां और सड़कें तथा सरकारी अस्पतालों की दुर्दशा विधायक चीमा द्वारा विकास न कराए जाने की कहानी बयां कर रही हैं। गांव बांसखेड़ी में जिला पंचायत की मदद से सड़क तो जरूर बनी, लेकिन विधायक वहां नाली तक नहीं बनवा सके, जिस कारण पूरे गांव का पानी सड़क पर भरा हुआ है और नई बनी सड़क धंसने की स्थिति में है। ग्रामीण घुटनों तक पानी में चलने को मजबूर हैं। गांव शिवलालपुर में भी सड़क का बुरा हाल है व गांव पैगा के स्कूलों की जर्जर हालत है। ग्रामीण राशन कार्ड, बिजली के अनाप-शनाप बिलों, पेंशन न मिलने, विद्युत कटौती बच्चों को अच्छे स्कूलो में न पढ़ा पाने सहित तमाम मानवीय सुविधाओं से वंचित हैं।

उन्होंने कहा कि उन्हें आचार संहिता के कारण पदयात्रा स्थगित करनी पड़ी, लेकिन नगर निगम में जुड़े जो ग्रामीण क्षेत्र हैं, उन सहित शहरी क्षेत्र में भी मेयर विकास कार्य नहीं करा पाईं। शहरी क्षेत्र से जुड़ जाने के बावजूद ग्रामीण जन समस्याओं के चलते अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। महज तीन दिन तक चली काशीपुर नवनिर्माण पदयात्रा में वे ग्राम पैगा, बघेलेवाला, शिवलालपुर, बांसखेड़ी, गुलडिया रायपुर, कृपाल आश्रम क्षेत्र का ही भ्रमण कर पाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें