बलिया नगर के बहुउद्देशीय गंगा सभागार में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया, इस अवसर पर बांसडीह विधायक केतकी सिंह, जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर, मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा के अलावा सभी निवेशक, जिला स्तरीय अधिकारी, भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू आदि उपस्थित रहे। बलिया जिले में औद्योगिक सम्भावनाओ पर प्रस्तुतिकरण मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा द्वारा किया गया, जिसमें बलिया में भूमि की उपलब्धता, संभावित बाजार और यातायात के तीनों साधनों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यहां एक ही रसड़ा मऊ मार्ग पर 50 हैक्टेयर से ज्यादा भूमि एक ही जगह उपलब्ध है। यातायात में रेलवे के अलावा, गंगा वाराणसी हल्दिया जलमार्ग और निकटतम हवाई अड्डे पटना, गोरखपुर, वाराणसी है।
आजमगढ़ में भी इस योजना पर कार्य किया जा रहा है। पहला प्रतीक एम ओ यू आर शुगर कम्पनी जार्डन के निदेशक रजक अबीदी व परिवहन मंत्री द्वारा हस्ताक्षरित हुए, यह कंपनी इंजीनियरिंग और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में करीब 300 करोड़ रुपए निवेश करने का प्रस्ताव दी है। दूसरा 75 करोड़ रुपए के प्रस्तावित निवेश हस्ताक्षर सूरत के उद्यमी भरत तिवारी व मंत्री द्वारा किए गए, यह कंपनी वेस्ट प्लास्टिक से फाइबर यार्न बनाने में उत्सुक हैं। कुल 65 प्रस्तावों में बायोफ्यूल, होटल, पर्यटन खाद्य प्रसंस्करण,कागज की प्लेट आदि बनाने के अनेक प्रस्ताव मिले हैं। इस अवसर पर मन्त्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार के एक ट्रिलियन डॉलर की इकानामी बनाने में यह प्रयास मील का पत्थर साबित होगा और बलिया अब औद्योगिक मानचित्र पर भी चमकने लगेगा।