पाकिस्तान-भारत की लड़ाई में बलूचों ने उठाया फायदा, क्वेटा में पाकिस्तानी सेना IED ब्लास्ट, 10 सैनिकों की मौत

क्वेटा, पाकिस्तान। पाकिस्तान के क्वेटा स्थित मार्गेट इलाके में एक शक्तिशाली बम विस्फोट ने देश के सुरक्षा बलों को गंभीर नुकसान पहुँचाया है। रिपोर्ट के अनुसार, इस विस्फोट में 10 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विस्फोट एक रिमोट कंट्रोल्ड आइईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) द्वारा किया गया था, जिसका निशाना पाकिस्तानी सेना की एक गाड़ी थी। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यह एक सुनियोजित हमला था, जिसमें आतंकवादी संगठनों द्वारा सुरक्षा बलों को लक्ष्य बनाकर ताजा रणनीति अपनाई गई है।

इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है, जिसने विस्फोट का वीडियो भी जारी किया है। बलूचिस्तान की स्थिति में इस तरह के हमले अक्सर होते रहते हैं, जहाँ अलगाववादियों और सरकारी बलों के बीच लगातार टकराव होता रहता है।

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने हमले की निंदा की और कहा कि ऐसे हमलों से उनकी लड़ाई को कमजोर नहीं किया जा सकता। उन्होंने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा के लिए बलिदान देने वाले इन नायकों की याद हमेशा बनी रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन