बलरामपुर: नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले गया युवक, आरोपी गिरफ्तर

सादुल्लाहनगर (बलरामपुर)/। नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया । स्थानीय थाने पर विगत 20/12/2022को वाली संतोष कुमार पुत्र राम लक्ष्मण निवासी ग्राम जिगनी ने एक लिखित तहरीर देकर बताया था कि चन्दन वर्मा पुत्र पृथ्थीलाल निवासी नारायण पुर थाना कोतवाली मनकापुर जनपद गोण्डा ने पुत्री कुमारी शिल्पा उम्र लगभग 15 वर्ष को 20/12/2022को स्कूल (कल्लन चौधरी इण्टर कालेज मद्दौभट्ठा)से बहला फुसलाकर कर भगा ले गया ।

इसी संदर्भ में स्थानीय थाने में मुकदमा अपराध संख्या 154/2022 धारा 376आईपीसी दर्ज किया गया था जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक हरे कृष्ण उपाध्याय द्वारा की जा रही थी कल जब मुखबिर खास से उन्हें सूचना मिली कि चन्दन वर्मा और शिल्पा मनकापुर की तरह से मद्दौ घाट की तरफ आ रहे हैं तभी मये हमराही उपनिरीक्षक हरे कृष्ण उपाध्याय,हेड कांस्टेबल विजय शंकर यादव तथा महिला आरक्षी अंजली देवी नहर के रास्ते जाकर दोनों को दबोच लिया।

तत्पश्चात वादी( शिल्पा के पिता )से पहचान कराई गई दोनों को थाने लाकर‌ लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए वन स्टंप सेंटर महिला पुलिस टीम के साथ भेज दिया गया तथा अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया गया ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट