20 यूट्यूब चैनल, 2-2 इंस्टाग्राम, ट्विटर, वेबसाइट के साथ 1 फेसबुक अकाउंट पर लगा प्रतिबन्ध

पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहे थे ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने लिया एक्शन

भारत विरोधी प्रोपेगेंडा फैलाने वाले पर सरकार ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए 20 यूट्यूब चैनल, 2 टि्वटर अकाउंट, 2 इंस्टाग्राम अकाउंट, 2 वेबसाइट के साथ 1 फेसबुक अकाउंट को ब्लॉक करने के निर्देश जारी किए हैं। यह जानकारी मंत्रालय के संयुक्त सचिव विक्रम सहाय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। मंत्रालय ने बताया कि, इन सभी खातों में एक आम बात है की सभी खाते पाकिस्तान से संचालित होते हैं, और भारत विरोधी समाचार फैलाते हैं। इस बात की जानकारी मंत्रालय को खुफिया विभाग के इनपुट द्वारा मिली। बताया जा रहा है कि इन चैनल पर 1.2 करोड़ सब्सक्राइबर्स थे और इनके व्यूज मिलियन में जाते थे।


आपको बता दें इससे पहले पिछले साल दिसंबर में भारत विरोधी प्रोपेगेंडा फैलाने वाले 20 युटुब चैनल पर बैन लगाया गया था और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि हमने भारत विरोधी खबरें फैलाने वाले फेक न्यूज़ वाली वेबसाइटों के खिलाफ कार्यवाही की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें