दिल्ली में आंगनबाड़ी महिलाओं की 38 दिनों से चल रही हड़ताल पर लगाई गयी रोक

नई दिल्ली: दिल्‍ली स्‍टेट आंगनवाड़ी वर्कर्स एण्‍ड हेल्‍पर्स यूनियन के सदस्य पर्यम्बदा शर्मा और योगेश ने बताया कि एक दिन पहले दिल्ली सरकार के नेता, अधिकारियों और एलजी की बैठक हुई थी. बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया और जिसके बाद उनकी हड़ताल को तोड़ने के लिए यह एस्‍मा लगाया गया है. इसके कारण उनकी हड़ताल रोक दी गई है.

हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर अब वह दिल्ली हाईकोर्ट जाएंगी. वहीं, चुनावों में आम आदमी पार्टी के पूर्ण बहिष्कार करने को लेकर आंगनवाड़ी कर्मियों ने कहा कि वह उस पर डटी रहेंगी और उनके द्वारा यह बहिष्कार किया जाएगा.

हालांकि, कल प्रेस वार्ता भी उनके द्वारा आयोजित की जाएगी, जिसमें वह अपने आगे के निर्णय को सबके सामने प्रस्तुत करेंगी।. दिल्ली में 22 हजार के करीब आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं, जो अपनी परिजनों और रिश्तेदार के साथ एमसीडी चुनावों में आम आदमी पार्टी का पूर्ण बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक