
हसनगंज(भास्कर)। गंगा एक्सप्रेसवे के लिए बैनामा तहसील से शुरू हो गया क्षेत्र के ही 7 गांव से पांच काश्तकारों की साढ़े तीन हेक्टेयर जमीन का बैनामा रजिस्ट्री कराकर शुभारंभ तहसीलदार ने किया जिन पांच काश्तकारों का बैनामा किया गया उन काश्तकारों को उपजिलाधिकारी प्रदीप वर्मा व तहसीलदार निधि पाण्डेय ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
तहसील क्षेत्र गंगा एक्सप्रेसवे का भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू हो गया जिसमे से हसनगंज तहसील के सात गाँवो के 504 गाटो से लगभग 138.4358 हेक्टेयर यूपीडा परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की जाएगी जिसमे से लगभग 110 हेक्टेयर निजी व 28 हेक्टेयर सरकारी भूमि का अधिग्रहण किया जाना है जिसके लिए आज से अधिग्रहण की प्रक्रिया शुतु हो गई है
जिसमे बुधवार देर शाम पांच किसानो से साढ़े तीन हेक्टेयर भूमि का बैनामा कराकर गंगा एक्सप्रेसवे के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य शुभारंभ किया गया। तहसीलदार निधि पाण्डेय ने बताया कि तहसील के सात गाँवो से गंगा एक्सप्रेसवे के लिए 138.4358 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण यूपीडा के लिए किया जाना है जिसमे से सात गांव माखी , सलेमपुर , मवाई बभनान मां की कोटरा पूर्वा जंगल जहानाबाद समय सात गांव से साढ़े तीन हेक्टेयर जमीन का बैनामा गया है सभी काश्तकारों को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।











