-2017 में चारों विधानसभा सीटों पर लहराया था भगवा
-2022 में सदर छोड़ भाजपा ने सभी नये प्रत्याशी उतारे
-बबेरू में 11, सदर में 8, तिंदवारी-नरैनी में 9-9 उम्मीदवार

भास्कर न्यूज
बांदा। जनपद के चारों विधानसभा क्षेत्रों से चुनावी समर में कूदे कुल 12,57,317 मतदाता 23 फरवरी को ईवीएम की बटन दबाकर 37 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। सबसे ज्यादा प्रत्याशी बबेरू विधानसभा क्षेत्र में हैं, जबकि बांदा सदर में सबसे कम 8 उम्मीदवार हैं। नरैनी और तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र से 9-9 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। राजनैनिक दलों को मतदेय स्थल से 200 मीटर की दूरी पर बस्ता लगाने की अनुमति होगी।



चारों विधानसभा क्षेत्र में मतदान चौथे चरण में 23 फरवरी को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होना है। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने बताया कि कोई भी राजनैतिक दल, अभ्यर्थी और निर्वाचन अभिकर्ता को मतदान के दिन निर्वाचन बूथ मतदेय स्थल से 200 मीटर की दूरी से अधिक दूरी पर बनाये जाने की अनुमति होगी। बूथ पर एक टेबिल और दो कुर्सियों के साथ छाया के लिये एक पंडाल और बैनर लगा सकेंगे, जिसमें अभ्यर्थी व पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह अंकित कराया जा सकता है। बूथ पर भीड़ की अनुमति नहीं होगी। सुरक्षा की दृष्टि से मतदेय स्थलों में भारी पुलिस बल के साथ ही सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती की गई है। बांदा सदर सीट से भाजपा के प्रकाश द्विवेदी, बसपा से धीरज राजपूत, सपा से मंजुला संह, कांग्रेस लक्ष्मीनारायण गुप्ता, तिंदवारी से भाजपा से रामकेश निषाद, बसपा से जयराम सिंह, सपा से बृजेश प्रजापति, कांग्रेस से आदिशक्ति दीक्षित, नरैनी से भाजपा की ओममणि वर्मा, सपा की किरन वर्मा, कांग्रेस की पवन देवी कोरी, बसपा से गयाचरण दिनकर और बबेरू से भाजपा के अजय पटेल, सपा के विशंभर सिंह यादव, बसपा के रामसेवक शुक्ला व कांग्रेस के गजेंद्र सिंह पटेल ताल ठोक रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि 10 मार्च को मतगणना के बाद किसके हिस्से जीत का सेहरा आता है और कौन हार का स्वाद चखता है।