
- अनुपमा को जसपुरा और संदीप को चिल्ला थाने की कमान
बांदा। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की तबादला एक्सप्रेस ने एक बार फिर से फर्राटा भरा तो करीब दर्जन भर इंस्पेक्टर और एसआई उसकी जद में आ गए। महिला थानाध्यक्ष एसआई अनुपमा त्रिपाठी को जहां जसपुरा थाने की कमान सौंपी गई, वहीं अपराध शाखा से संदीप तिवारी को चिल्ला और मटौंध थाने से प्रमोद कुमार को अतर्रा थाने जिम्मेदारी दी गई है। एसपी ने सभी को नए कार्यस्थल में कार्यभार ग्रहण कर योगदान अाख्या प्रस्तुत करने की हिदायत दी है।
जिले की कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने बड़े पैमाने पर इंस्पेक्टरों व उप निरीक्षकों के तबादले किए हैं। जारी सूची के अनुसार महिला थानाध्यक्ष अनुपमा त्रिपाठी को जसपुरा और जसपुरा थानाध्यक्ष मोनी निषाद को महिला थाने की कमान सौंपी गई है। ऐसे ही अपराध शाखा से निरीक्षक संदीप तिवारी को चिल्ला का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है और मटौंध थाने से प्रमोद कुमार को अतर्रा थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
एसपी श्री अग्रवाल ने चिल्ला थानाध्यक्ष रहे कृष्णदेव त्रिपाठी को एसओजी प्रभारी, अपराध निरीक्षक नरैनी रामकिशोर को साइबर थाना प्रभारी बनाया है। जबकि कृषि विश्वविद्यालय चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार को बिलगांव, विंध्यवासिनी देवी चौकी प्रभारी शिववीर सिंह को कृषि विश्वविद्यालय चौकी का प्रभारी बनाया है। वहीं सिंहपुर चौकी प्रभारी वीरेंद्र त्रिपाठी को एसएसआई पैलानी, कांबिग निरीक्षक ओमप्रकाश यादव और अतर्रा थानाध्यक्ष कुलदीप तिवारी को अपराध शाखा, एसएसआई पैलानी रमेश कुमार को कोतवाली नगर भेजा गया है।