बांदा। चित्रकूटधाम मंडल के चारों जनपदों और 11 तहसीलों के अधिवक्ता संघ एवं मंडल के अधिवक्ता वेलफेयर कमेटी के अध्यक्षों एवं महासचिवों के सम्मेलन में शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ न मिलने से पहली दिसंबर से कार्य बहिष्कार का एलान किया है। सम्मेलन में अधिवक्ताओं ने बढ़चढ़कर भागीदारी की।
पहली को मंडल के सभी अधिवक्ता करेंगे कार्य बहिष्कार
जिला अधिवक्ता संघ भवन में रविवार को अधिवक्ताओं का मंडल स्तरीय सम्मेलन आयोजित हुआ। अधिवक्ता संघ जिला महासचिव राकेश कुमार सिंह ने सम्मेलन का उद्देश्य बताया। सम्मेलन में सर्व सम्मत से निर्णय लिया गया कि अधिवक्ताओं को आयुष्मान योजना व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ न दिए जाने पर विरोध स्वरूप पहली दिसंबर को सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मंडल के जिला व तहसील मुख्यालय में सौंपे जाएंगे। उन्होंने बताया कि ज्ञापन में अधिवक्ताओं से संबंधित अन्य बिंदुओं को भी सम्मलित किया जाएगा।
अधिवक्ता संघ के मंडलीय सम्मेलन में किया एलान
यह भी निर्णय लिया गया कि बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के चुनाव में सभी संघों का एक संयुक्त उम्मीदवार उतारा जाएगा, ताकि चारों जिलों के अधिवक्ताओं की आवाज बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश में पहुंचाई जा सके। सम्मेलन में हमीरपुर बार अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा, चित्रकूट जिला बार अध्यक्ष सुरेश तिवारी, महोबा बार अध्यक्ष राजकुमार द्विवेदी सहित तहसील बार संघों के अध्यक्ष व महासचिव सम्मलित रहे।