बांदा : अधिवक्ताओं ने किया बंपर मतदान, 86.6 फीसदी ने डाले वोट

दैनिक भास्कर न्यूज

बांदा। गहमागहमी व सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में बंपर वोटिंग हुई। अधिवक्ता संघ चुनाव के पिछले रिकार्ड को तोड़ते हुए 86.63 फीसदी अधिवक्ताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। 13.37 फीसद अधिवक्ताओं ने मतदान से किनारा किया। 13 बूथों में सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हुआ। चार बजे तक कुल 1160 अधिवक्ताओं ने वोट डाला। 133 अधिवक्ता मतदान करने नहीं आ सके। वहीं 46 ने पोस्टल बैलट का प्रयोग किया। अधिवक्ता संघ हाल में शाम पांच बजे से मतों की गिनती शुरू हुई।

जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में पूरा दिन रहा गहमागहमी का माहौल

जिला अधिवक्ता संघ परिसर में बुधवार को सुबह से ही अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर सरगर्मी रही। एल्डर्स कमेटी अध्यक्ष मनमोहन सिंह की देखरेख में मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। सबसे ज्यादा अध्यक्ष, महासचिव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष पद पर प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर रही। 10 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई लेकिन दोपहर तक मतदान बेहद धीमी गति से चला। अधिवक्ता यह टोह लेते रहे कि किस प्रत्याशी के पक्ष में अधिक माहौल बन रहा है।

वरिष्ठ अधिवक्ता गठजोड़ के तहत अपने-अपने प्रत्याशी को जिताने की मुहिम में लगे रहे। बुधवार को बस्तों की बजाय ज्यादातर वकील मतदान केंद्रों के आसपास ही देखे गए। शाम चार बजे तक मतदाता सूची में पंजीकृत 1339 अधिवक्ताओं में 1160 वकीलों ने वोट डाले। जबकि 46 अधिवक्ता पहले ही पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान कर चुके हैं।

पांच पदों के लिए ताल ठोक रहे 18 उम्मीदवार, देर रात आएंगे परिणाम

इस तरह से कुल 1206 अधिवक्ताओं ने मतदान में हिस्सा लिया। अधिवक्ता संघ में इस बार अध्यक्ष और महासचिव पद पर सीधे मुकाबले के आसार दिख रहे हैं। अन्य पदों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव प्रशासन के पदों के लिए मतदान कराया गया। जबकि कनिष्ठ उपाध्यक्ष, सामान्य उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव प्रकाशन व पुस्तकालय समेत कनिष्ठ व वरिष्ठ सदस्यों का निर्वाचन पहले ही निर्विरोध तय हो चुका है। एल्डर्स कमेटी ने मतदान के लिए 13 बूथ बनाए थे। जिनमें दो-दो कर्मचारियों को लगाया गया था। शाम चार बजे तक मतदान चला। इसके बाद मत पेटिकाएं सील कर दी गई। एक घंटे का ब्रेक पूरा होने के बाद निर्धारित समय शाम पांच बजे से अधिवक्ता संघ भवन हाल में मतगणना शुरू हुई।

प्रत्याशियों की मौजूदगी में मतपेटिका खुली। पहले से निर्धारित दो टेबिलों में मतगणना चली। मतगणना शुरू होते ही अधिवक्ता संघ भवन के बाहर समर्थकों की भीड़ जुट गई। समर्थक अंदर की जानकारी लेने को परेशान रहे। पल-पल की जानकारी के लिए प्रयास चलता रहा। कौन प्रत्याशी किस पद पर आगे चल रहा या पीछे, इसको लेकर भी चर्चाओं का दौर चलता रहा। अधिवक्ता संघ का चुनाव में किसी भी आशंका को लेकर प्रशासन ने भारी पुलिस बल व आधा सेक्शन पीएसी तैनात कर दी थी। सीओ सिटी अंबुजा त्रिवेदी ने कई बार मतदान स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। उधर मतगणना के समय भी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई।

मतगणना के दौरान हार-जीत के लगते रहे कयास

जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में जहां सबसे महत्वपूर्ण अध्यक्ष व महामंत्री पदों के लिए खासा घमासान देखने को मिला, वहीं कोषाध्यक्ष व अन्य पदों पर भी समर्थकों के बीच कयासों का दौर चलता रहा। वैसे अध्यक्ष पद पर राजेश कुमार दुबे ‘भइया जी’, जयराज सिंह बछेउरा, द्वारिकेश यादव मंडेला, बल्देव वर्मा व राधेश्याम गुप्ता अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं महासचिव पद के लिए ओमप्रकाश सिंह, रामप्रकाश शिवहरे, राममिलन पटेल, गोविंद त्रिपाठी और जितेंद्र तिवारी चुनाव मैदान में हैं। लेकिन मतदान के बाद शुरू हुई मतगणना के दौरान अध्यक्ष पद और महामंत्री पद पर सीधा मुकाबला दिखाई पड़ा। हालांकि चुनाव की असली तस्वीर देर रात मतगणना समाप्त होने के बाद ही सामने आ सकेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक