नई पेंशन के विरोध में एनसीआरएमयू संगठन का प्रदर्शन
भास्कर न्यूज
बांदा। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के आह्वान पर नार्थ सेंट्रल मेंस यूनियन (एनसीआरएमयू) जिला इकाई पदाधिकारियों और सदस्यों ने रेल कर्मचारियों के साथ नई पेंशन स्कीम के विरोध में गेट मीटिंग और धरना-प्रदर्शन करते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। रेल कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना लागू न होने तक संघर्ष का आह्वान किया।
नार्थ सेंट्रल मेंस यूनियन (एनसीआरएमयू) शाखा सचिव पीके सिंह की अगुवाई में सोमवार को रेल कर्मचारियों ने स्टेशन परिसर स्थित यूनियन कार्यालय में नई पेंशन योजना के खिलाफ गेट मीटिंग और धरना-प्रदर्शन किया। यूनियन से जुड़े पदाधिकारियों और सदस्यों ने विरोध-प्रदर्शन में बढ़चढ़कर भागीदारी की। शाखा सचिव ने कहा कि पुरानी पेंशन व्यवस्था हमारी जायज मांग है। इसे तत्काल लागू किया जाना चाहिए। संगठन हमेशा से पुरानी पेंशन बहाली के पक्ष में रहा है। सरकार को नई पेंशन योजना समाप्त कर कर्मचारियों की मांग को माननी चाहिए। संयुक्त सचिव जितेंद्र वर्मा ने कहा कि
पुरानी पेंशन की बहाली जरूरी है। पेंशन ही बुढ़ापे की लाठी है। ऐसे में सरकार को पुरानी पेंशन की बहाली करनी चाहिए। यूथ शाखा सचिव श्यामेंद्र गुप्ता ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को पेंशन से विहीन करने की नीति के खिलाफ हैं। सरकारें कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात कर रही हैं, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि सांसद और विधायक पुरानी पेंशन का लाभ ले रहे हैं। कर्मचारियों पर सरकारें जबरन नई पेंशन योजना थोप रही हैं। सांसद और विधायकों को भी नई पेंशन योजना मिलनी चाहिए। गेट मीटिंग और धरना-प्रदर्शन में शामिल रेल कर्मारियों ने पुरानी पेंशन योजना लागू न होने तक संघर्ष का आह्वान किया।
इस मौके पर तारिक हुसैन, वेद प्रकाश, सुरेंद्र कुमार, जसवंत, आरबी वर्मा, कमल सिंह, वीरेंद्र, राजेश शर्मा, अतुल यादव, तौहिद अहमद, मलखान, अवधेश, राजेंद्र, डीके पांडेय, सुरेश पांडेय, राजीव, रविकांत, ललित पांडेय, दिलीप गुप्ता, आरडी पाल, प्रेमकांत पांडेय, विनीत दीक्षित, अनुज साहू और देशराज आदि शामिल रहे।