स्नातक पाठ्यक्रमों के लिये परीक्षा 16 जून और मास्टर्स व पीचडी के लिये परीक्षा 17 जून को
भास्कर न्यूज
बांदा । उत्तर प्रदेश के चारों कृषि विश्वविद्यालयों के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिये यूपीकैटेट-2022 प्रवेश परीक्षा का आयोजन कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय करेगा। स्नातक पाठ्यक्रमों के लिये परीक्षा 16 जून 2022 को और मास्टर्स एवं पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिये 17 जून 2022 को होगी।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो.एसके सिंह ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के चार कृषि विश्वविद्यालय कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय बांदा, आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या, चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर तथा सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय मेरठ में विभिन्न प्रकार के स्नातक, परास्नातक एवं पीएचडी पाठ्यक्रम संचालित हैं। कुलसचिव ने बताया कि इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिये प्रवेश परीक्षा प्रत्येक वर्ष चारों विश्वविद्यालयों में से एक के द्वारा चक्रीय क्रम में आयोजित की जाती है। इस वर्ष शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिये यूपीकैटेट-2022 प्रवेश परीक्षा का आयोजन बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय द्वारा किया जायेगा। स्नातक पाठ्यक्रमों के लिये 16 जून 2022 को और मास्टर्स एवं पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिये17 जून 2022 को परीक्षा होगी। परीक्षा के लिये आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिये अभ्यर्थी लॉगिन कर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 1 मार्च 2022 से 30 अप्रैल 2022 तक किये जा सकते हैं। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी परीक्षा अर्हता, शुल्क, सीटों की संख्या एवं अन्य विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना विवरणिका को डाउनलोड कर देख सकते हैं।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.नरेन्द्र प्रताप सिंह ने इस सन्दर्भ में बताया कि वर्तमान में बीएससी एग्रीकल्चर, हार्टीकल्चर, फॉरेस्ट्री, कम्युनिटी साइंस, बीवी साइंस और बीटेक इन बायो टेक्नोलॉजी, फूड टेक्नालॉजी, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, डेयरी टेक्नालॉजी जैसे पाठ्यक्रमों में अभ्यर्थियों की रुचि बढ़ रही है। प्रदेश स्तर पर आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा यूपीकैटेट-2022 के माध्यम से चारों कृषि विश्वविद्यालय में संचालित इन पाठ्यक्रमों में अभ्यर्थी प्रवेश ले सकते हैं।