सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए छात्राओं ने मतदाताओं को किया जागरूक
अंध विद्यालय के दृष्टि बाधित छात्रों का मतदान गीत रहा आकर्षण का केद्र
गुइयां चलो छइयां छइयां चलो मतदान करें की नई थीम पर चला अभियान

बांदा शहर के कृष्ण कुंज में जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने मेगा स्वीप कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मतदाताओं से अपील की है कि विधानसभा चुनाव में जनपद के सभी नागरिक 23 फरवरी को अधिक से अधिक मतदान कर जनपद व प्रदेश का नाम रोशन करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में समाज के सभी वर्गों के लोग अपनी अधिक से अधिक सहभागिता कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का कार्य करें। ‘बडा गुरूर है तुझे ऐ सिरफिरे तूफां, मुझे भी जिद है कि दरिया के पार जाना है शेर का जिक्र करते हुए कहा कि यहां दरिया 75 प्रतिशत प्लस मतदान और जिद उससे अधिक वोटिंग कराने की है। उन्होंने जनपद के सभी नागरिकों से अपील की कि वे शत-प्रतिशत मतदान कर जनपद के 75 प्रतिशत प्लस लक्ष्य को प्राप्त करने में अपना सहयोग करें।

इससे पहले राजकीय कन्या इण्टर कालेज, सेन्ट मैरी इण्टर कालेज, ओमर बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं ने मतदाता जागरूकता गीत ‘गुइयां चलो छइयां-छइयां चलो मतदान करें। इसी तरह राजकीय महिला महाविद्यालय, फातिमा गर्ल्स इण्टर कालेज की छात्राओं ने नाट्य मंचन और आर्य कन्या इण्टर कालेज की छात्राओं ने ‘मैं वोट डालन जाऊं, संग बहना को ले जाऊं गीत के माध्यम से मतदान को प्रेरित किया। आदर्श बजरंग इण्टर कालेज की शिक्षिका छाया सिंह ने ‘ऐ मेरे वतन के लोगों, नगर पालिका इण्टर कालेज, सरस्वती बालिका इण्टर कालेज केनपथ की छात्रा अपूर्वा पटेल ने मतदाता जागरूकता लोक गीत के माध्यम से मतदाताओं को जगाने का काम किया। महोखर स्थित राजकीय दृष्टिबाधित इंटर कालेज के छात्रों का मतदान गीत लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। मेगा स्वीप कार्यक्रम में प्रेक्षक अशोक कुमार, प्रेक्षक सामान्य विनीता, व्यय प्रेक्षक राणेन्डू सरकार, पुलिस ऑब्जर्वर उज्ज्वल भौमिक मौजूद रहे।