बांदा: धीरे-धीरे गति पकड़ रहा बाँदा का मतदान, सजे-धजे बूथों में लगीं मतदाताओं की कतारें

बाँदा। उत्तर- प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में हो रहे चौथे चरण के मतदान के दौरान जिले में सुबह से ही मतदान केंद्रों में भीड़ जुटने लगी हैं और लोगों ने पूरे उत्साह के साथ वोट डाला हैं। बता दे जिले में जहां सुबह 9 बजे तक 10.72 फीसदी मतदान हो चुका हैं। वहीं 11 बजे तक यह आंकड़ा बढ़कर 25.85 प्रतिशत पहुंच गया।

युवाओं में लगी सेल्फी लेने की होड़

आपको बता दे कि वोट कुल मिलाकर मतदान का प्रतिशत कछुआ गति से आगे तक बढ़ रहा है। मतदान के लिए शारिरिक रूप से अक्षम कई मतदाता अपने परिजनों के सहारे पोलिंग बूथ तक पहुंचे और मताधिकार का प्रयोग किया। धीरे-धीरे गति पकड़ रहा बाँदा का मतदान, सजे-धजे बूथों में लगीं मतदाताओं की कतारें लगी हुई हैं। वहीं साथ ही बूथों में बने सेल्फी पॉइंट पर युवाओं के बीच सेल्फी लेने की होड़ कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

82 − = 81
Powered by MathCaptcha