दैनिक भास्कर न्यूज
बांदा। भाजपा शासित सरकार मुहिम चलाकर अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लोगों की जमीनों को हथियाने का काम कर रही है। समाजवादी बाबा साहब वाहिनी ने इसके विरोध में कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति व राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान व प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी बाबा साहब वाहिनी चंद्रशेखर चौधरी के निर्देश पर समाजवादी बाबा साहब वाहिनी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति व राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपते हुए विरोध दर्ज कराया। समाजवादी बाबा साहब वाहिनी के जिलाध्यक्ष सोनेलाल पटेल ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार एससी एसटी की जमीनों को हथियाने का काम कर रही है। मीडिया की ऐसी खबरें भी तेजी से वायरल हुई हैं।
मुहिम चलाकर उनकी जमीनों को हथियाया जा रहा
ऐसा करके भाजपा सरकार मनमाने तरीके से समाज के दलित, शोषित और वंचित समाज के हक और हुकूक पर डाला डालने का काम कर रही है। दूसरी तरफ भाजपा की सरकार देश के बड़े पूंजीपतियों और धन्ना सेठों को लाभ पहुंचा रही है। कहा कि एक तानाशाह फरमान के जरिए अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति की जमीनों हो हथियाने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा सरकार का यह कदम उन्हें गुलाम बनाने की एक मुहिम साबित होगा। इस मौके पर प्रदेश सदस्य रोहित कुशवाहा, जिलाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ मिश्रीलाल यादव, उपाध्यक्ष महिला सभा सपा अर्चना पटेल, सुदीप पटेल, राजू प्रजापति, लवकेश त्रिपाठी, श्यामेंद्र साहू, रिहान वर्मा, सुशील श्रीवास, रोहित राज, भूप सिंह यादव, रविकरण, अभिलाष यादव समत भारी तादाद में समाजवादी लोग उपस्थित रहे।
एससीपी को कानूनी मान्यता देने की वकालत
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति सब प्लान अभियान मंच की जनपद इकाई ने कचहरी रोड स्थित अंबेडकर पार्क में शुक्रवार को एससी-एसटी सब प्लान बजट (एससीपी) को कानूनी मान्यता दिलाने के लिये जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के प्रभारी ज्ञानेश्वर प्रसाद ने इस मौके पर कहा कि भारतीय संविधान में प्रत्येक मानव की समानता आर स्वतंत्रता की व्याख्या की गई है। राज्य की जिम्मेदारी है कि प्रत्येक नागरिक को उसका अधिकार मिले। बुंदेलखंड कार्यक्रम प्रभारी देवीदयाल ने कहा कि हम जब समानता की बात करते हैं, तो वह सब पर लागू होती है। बुंदेलखंड को-ऑर्डिनेटर रामकरण आदर्शी, स्टेट को-ऑर्डिनेटर रामऔतार पंकज व जिला को-ऑर्डिनेटर विजय कुमार ने भी अपनी बात रखी।