बांदा: आखिरी दिन तक बढ़ता रहा भाजपा का कारवां

सपा, बसपा और कांग्रेस के प्रमुख नेताओं ने ओढ़ा भगवा चोला

प्रदेश महामंत्री की मौजूदगी में दर्जनभर लोगों ने ली सदस्यता

बांदा। चुनाव के दौर में मची भगदड़ चुनाव प्रचार के आखिरी दिन तक नहीं थम सकी। सत्ताधारी भाजपा के साथ जुड़ कर खुद को भगवाधारी बताने वालों में होड़ लगी रही। चुनाव प्रबंधन समित के अध्यक्ष व चुनाव संयोजक राजकुमार शिवहरे ने बताया कि प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल और क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह की मौजूदगी में दर्जनभर नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व पर निष्ठा जताई।

रविवार की रात भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का माहौल कुछ बदला सा बदला नजर आया। यहां दूसरे दलों के कई प्रमुख चेहरे दिखाई पड़े और थोड़ी देर बाद उनके भगवाधारी होने की खबर फैल गई। भाजपा की सदस्यता लेने वाले नेताओं में प्रमुख रूप से बसपा के कोआर्डिनेटर व प्रमुख दवा व्यवसायी दिनेश चंद्र शुक्ला, केंद्रीय दुर्गा पूजा महोत्सव के अध्यक्ष व सपा नेता अमित सेठ भाेलू, कांग्रेस के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किशनबाबू गुप्ता, सपा के पूर्व सभासद रामकिशोर शिवहरे, कांग्रेस नेता व इलेक्ट्रानिक्स के प्रमुख व्यवसायी संजय ओमर समेत कई लोग शामिल रहे। पूर्व विधायक व चुनाव संयोजक श्री शिवहरे ने बताया कि सदर विधानसभा के प्रत्याशी प्रकाश द्विवेदी के समर्थन में जहां लगातार भाजपा का कारवां बढ़ता जा रहा है, वहीं अभी और भी कई पार्टियों के वरिष्ठ नेता भगवा चोला ओढ़ने को लालयित दिख रहे हैं। कई लोग लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। हालांकि चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद किसी का भी औपचारिक ऐलान नहीं हाे सकेगा, लेकिन इसका असर 23 फरवरी को मतदान के दिन बूथ पर दिखाई पड़ सकता है। इस मौके पर प्रत्याशी प्रकाश द्विवेदी समेत जिला संयाेजक संजय सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता द्विवेदी, जगराम सिंह, विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ आदि शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

87 + = 95
Powered by MathCaptcha