बांदा : केक काट कर बसपाइयों ने मनाया बहनजी का 67वां जन्मदिन

दैनिक भास्कर न्यूज

बांदा। बसपा सुप्रीमो बहन मायावती का 67वां जन्मदिन जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया। एक बालिका ने केक काटा और फूंक मारकर मोमबत्तियां बुझाईं। कार्यकर्ताओं ने बहनजी की लंबी उम्र की कामना की और उन्हें प्रदेश का पांचवी बार मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया। रविवार को रायफल क्लब मैदान बसपा के नीले झंडों व बैनरों से पटा नजर आया। पंडाल में भारी संख्या में बसपा के अनुयाई महिला पुरुष इकट्ठा थे।

रायफल क्लब मैदान में हुआ जन्मदिन समारोह का आयोजन

दोपहर को बसपा के वरिष्ठ नेता व विधानसभा में प्रतिपक्ष उपनेता जीसी दिनकर समेत तमाम बसपा नेताओं की उपस्थिति में जिला उपाध्यक्ष अयूब खां की बेटी आलिया खां ने केक काटा और जलती हुई रंगबिरंगी मोमबत्तियां फूंक मारकर बुझाई। अगले वर्ष लाेकसभा चुनाव के मद्देनजर अबकी बसपाई अति उत्साह में नजर आए।

मायावती को 5वीं बार मुख्यमंत्री बनाने का लिया गया संकल्प

आर्केस्ट्रा संगीत के बीच तमाम बसपा नेता जमकर नाचे भी। अगले वर्ष चुनाव में बहनजी को पीएम बनाने की कसमें भी खाईं। बसपा नेताओं ने अपने संबोधन में यूपी सरकार को जमकर कोसा। कहा कि बलात्कार व अन्य मुद्दों से जनता त्रस्त हो गई है। केंद्र सरकार पर प्रदेशवासियों को मूर्ख बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में वोट हथिया लिये। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने डा.बीआर अंबेडकर व कांशीराम के चित्रों पर फूल चढ़ाये। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बल्देव वर्मा ने मायावती के संघर्ष का बखान किया।

कहा कि जनकल्याणकारी दिवस को सही मायने में सफल बनाने के लिए प्रदेश की वर्तमान सरकार की जनविरोधी और नफरत की राजनीति का अंत करने का संकल्प लेना होगा और देश व प्रदेश से भाजपा को उखाड़ फेंकना होगा। जिलाध्यक्ष गुलाब वर्मा ने बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर व मान्यवर कांशीराम सहित मायावती के बताए रास्ते पर चलने और एकुजुट रहने का आह्वान किया।

इसके बाद बसपाइयों ने जिला अस्पताल में मरीजों को फल व पुष्टाहार का वितरण भी किया गया। जन्मदिन समारोह में जिला उपाध्यक्ष अयूब खान, विमल, भास्कर, गणेश द्विवेदी, पूर्व प्रत्याशी विधानसभा तिन्दवारी जयराम सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष बसपा प्रभूदयाल निषाद, पूर्व प्रत्याशी विधानसभा सदर धीरज राजपूत, सदस्य जिला पंचायत रईस खान, मयंक द्विवेदी, राकेश राजपूत, गुलाब राय, अरुण पटेल, कमलेश साह, राजा विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें