सफाई के साथ जल व बिजली आपूर्ति जारी रखने के निर्देश
पीस कमेटी की बैठक में डीएम ने किया आहवान
भास्कर न्यूज
बांदा। होली एवं शबे बारात को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने लोगों का आहवान किया है कि दोनों पर्वों को आपसी भाईचारे के साथ प्रेम और सौहार्द के बीच मनाएं। जनपद की गंगा-जमुनी तहजीब को लगातार कायम रखें। अफसरों को त्योहारों के मद्देनजर लगातार जलापूर्ति व बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने होली एवं शबे बारात पर्व के मद्देनजर कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में लोगों से यह अपील की। इस बीच उन्होंने जल संस्थान, विद्युत एवं नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह त्यौहार पर साफ-सफाई, जल एवं विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था 24 घंटे निर्वाध रूप से जारी रखे, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि होली के त्यौहार पर रंग और गुलाल शांतिपूर्ण ढंग से खेले। यदि कोई ऐतराज करता है तो उस पर रंग, गुलाल न लगाए। साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकार के रंग और गुलाल का प्रयोग किया जाए जिससे कि किसी प्रकार का नुकसान न हो।
उन्होंने कहा कि होलिका दहन वाले स्थानों का पुलिस पहले से जाकर उसकी निगरानी कर ले, ताकि किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो। साथ ही पुलिस गश्त जारी रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने शबे बारात पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। उन्होंने पुलिस को यह भी निर्देश दिए कि त्यौहार पर तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों के चालान किए जाए। पीस कमेटी की बैठक के दौरान जनपद के संभ्रांत एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा अपने-अपने सुझाव भी दिए गए। दोनों पर्वों पर पूर्णतरू शांति व्यवस्था, जलापूर्ति, सफाई, विद्युत आपूर्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था भी अपने विचार व्यक्त किए गए। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह होलिका दहन स्थल, मस्जिद आदि स्थानों पर पैदल भ्रमण करके साफ-सफाई और व्यवस्था की निगरानी करें और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराए।
बैठक में सीडीओ वेद प्रकाश मौर्य, अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी अमिताभ यादव, नगर मजिस्ट्रेट, सभी उप जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, पूर्व विधायक राजकुमार शिवहरे, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज जैन, अमित सेठ भेलू, अशोक त्रिपाठी जीतू, शोभाराम कश्यप, पुलिस क्षेत्राधिकारी आदि अनेक अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
एसपी ने त्योहार पर दिए चौकस सुरक्षा व्यवस्था रखने के निर्देश
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने भी सभी नागरिकों से पर्वों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने के लिए सक्रिय सहयोग की अपेक्षा की है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी प्रकार की असुविधा हो तो वह पुलिस को अवगत कराएं। हालांकि त्योहार पर पुलिस की व्यवस्था पूरी तरह चौकस रखी जाएगी। जगह-जगह पर स्थलों, चैराहों पर वालेंटियर मौजूद रहेंगे। उन्होंने राजनीतिक पार्टियों को ताकीद की है कि वह आपत्तिजनक गाने न बजाए। शांतिपूर्ण ढंग से होली मनाए। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद में वीडियोग्राफी कराई जाएगी।