बांदा : सीएम योगी ने दिलाई हल्दी घाटी और गढ़कुंडार रण की याद

दैनिक भास्कर न्यूज

बांदा। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने एक दिवसीय भ्रमण के दौरान शहर के दो प्रमुख चौराहों पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप और गढ़कुंडार के रणबांकुरे महाराजा खेत सिंह खंगार जूदेव की विशाल प्रतिमाओं का अनावरण किया और चौराहाें के सुंदरीकरण की सराहना की। सीएम योगी ने यहां अपने संक्षिप्त संबोधन में हल्दी घाटी और गढ़कुंडार के युद्ध की यादों को ताजा करते हुए युवा पीढ़ी को इन महापुरुषों के बलिदान से प्रेरणा लेने की नसीहत दी। कहा कि कभी पिछड़े इलाकों में शुमार रहा बुंदेलखंड अब उत्तर प्रदेश का स्वर्ग बनने की ओर अग्रसर है।

शहर में महाराणा प्रताप और महाराजा खेत सिंह खंगार की प्रतिमाओं का किया अनावरण

शुक्रवार को शहर के महाराणा प्रताप चौक पर पुनर्स्थापित की गई महाराणा की चेतक पर सवार प्रतिमा का बटन दबाकर अनावरण किया। अनावरण के पूर्व सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने भारी भरकम माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। स्वागत करते हुए विधायक श्री द्विवेदी ने सीएम योगी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि सीएम योगी के प्रयासों से ही बुंदेलखंड उत्तर प्रदेश के विकसित क्षेत्रों में शामिल होता जा रहा है। उन्होंने इस मौके पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, हर घर जल योजना, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर समेत कई विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि अब बांदा जैसे छोटे शहर में भी महानगरों की तर्ज पर विकास योजनाएं संचालित हो रही है। सदर विधायक श्री द्विवेदी ने सीएम योगी को चांदी से बनी श्री राम दरबार स्मृति चिन्ह भेंट किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाराणा प्रताप ने पिता उदय सिंह के देहांत के बाद महज 28 वर्ष की आयु में राजगद्दी संभाली तब उनके पास न तो चित्तौड़गढ़ था और न ही मेवाड़। उन्होंने विदेशी आक्रांताओं से युद्ध करते हुए 40 वर्ष की आयु में ही अकबर की विशाल सेना से न सिर्फ लोहा लिया, बल्कि मेवाड़ और चित्तौड़गढ़ हासिल कर लिया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने युवा पीढ़ी को महापुरुषों के बलिदान से प्रेरणा लेने की दी नसीहत

कहा कि महाराणा ने अपना जीवन सदैव राष्ट्र सम्मान और मातृभूमि की रक्षा के लिये जिया। वर्तमान और भावी पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने बबेरू चौराहे में स्थापित राजा खेत सिंह जूदेव की प्रतिमा का भी अनावरण किया। यहां मुख्यमंत्री ने कहा कि 12वीं सदी में जब भारत विदेशी आक्रांताओं का सामना कर रहा था, तब राजा खेत सिंह खंगार नाम का एक जवान जूनागढ़ की धरती से पृथ्वीराज चौहान का सहभागी बना। पृथ्वीराज के साथ खेत सिंह खंगार ने अपने शौर्य व पराक्रम के साथ वीरता का प्रदर्शन किया। आज उनका नाम बड़े गौरव के साथ लिया जाता है। कार्यक्रम में बोलते हुए सांसद आरके सिंह पटेल और हमीरपुर सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने कहा कि समूचे बुंदेलखंड में विकास की गंगा बह रही है।

अब बुंदेलखंड की गणना पिछड़े की बजाय विकसित क्षेत्र में होती है। जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि वर्ष 2017 से पिछड़े बुंदेलखंड में विकास की लहर चल रही है और महानगरों की तरह यहां का भी सौंदर्यीकरण हो रहा है। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि यहां भी महानगरों की तर्ज पर कायाकल्प आरंभ हो चुका है और यह विकास का क्रम जारी रहेगा। कार्यक्रम के अंत में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने मुख्यमंत्री को राम दरबार की चांदी से बनी भव्य प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की। इस अवसर पर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, भाजपा जिला संयोजक संजय सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगराम सिंह आदि भी उपस्थित रहे।

जिला प्रशासन को शाबाशी दे गए सीएम योगी

महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि बांदा में जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के आपसी सहयोग से जो कार्यक्रम और योजनाएं संचालित हो रही हैं, वह किसी बड़े महानगर या देश-प्रदेश की राजधानी से किसी भी मामले में कमतर नहीं है। उन्होंने विकास की योजनाओं से सफल क्रियान्वयन के लिए जनता जनार्दन, व्यापारियों और जिला प्रशासन के साथ ही जनप्रतिनिधियों के प्रयासों की जमकर सराहना की। कहा कि सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी की अगुवाई में शहरी क्षेत्र में जो काम हो रहे हैं, वह वास्तव में सराहनीय हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें