बांदा : सीतापुर पत्रकार हत्याकांड के विरोध में सड़क पर उतरे कांग्रेसी, राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा

  • घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग

बांदा। सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना के बाद से विरोध-प्रदर्शन लगातार जारी हैं। घटना के विरोध में जिला और शहर कांग्रेस कमेटी संयुक्त रूप से सड़क पर उतर आई। कलक्ट्रेट में कांग्रेसजनों ने प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपकर घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ मृतक आश्रितों को एक करोड़ रुपये आर्थिक मदद दिलाए जाने की मांग की।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न दुबे लालू की अगुवाई में बुधवार को पदाधिकारी व कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कांग्रेसजन कलक्ट्रेट पहुंचे। सीतापुर में पत्रकार की गोली मारकर हत्या करने पर आक्रोश जताया। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हो रहे प्राण घातक हमले को लेकर जिला अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा वर्तमान सरकार सुरक्षा की दृष्टिकोण से फेल है।

जिसका जीता जागता उदाहरण लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या है। उन्होंने कहा आए दिन प्रदेश के अंदर पत्रकारों का उत्पीड़न हो रहा है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में पत्रकार स्वतंत्र होकर अपना कार्य नहीं कर पा रहे। अगर किसी भ्रष्टाचार को उजागर किया जाता है तो उनकी हत्याएं हो जाती हैं। मांग की कि पीड़ित परिवार की सुरक्षा के साथ मृतक आश्रितों को एक करोड़ रुपये की आथिर्क सहायता प्रदान की जाए। घटना में शामिल सभी हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष अफशाना शाह, महामंत्री सत्य प्रकाश द्विवेदी, संकटा प्रसाद त्रिपाठी, डा.केपी सेन, अशोक वर्धन कर्ण, सुखदेव गांधी आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन