
बांदा। पैलानी तहसील क्षेत्र के सांड़ी गांव के ग्रामीणों ने बालू कारोबारियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर बालू खदान सीमांकन के साथ अवैध खनन जांच की मांग की है। ज्ञापन में कहा है क सरकार ने सांडी गांव में केन नदी बालू खनन को छतरपुर की रजिस्टर्ड फर्म न्यू यूरेका माइन्स एंड मिनरल्स को पट्टा स्वीकृत किया है।
संचालक जयपुर के हिमांशु मीणा हैं। जबकि क्षेत्र में उनके करीबी अनिल बंसल कारोबार देखते हैं। ठेकेदार और उसके गुर्गे रातदिन प्रतिबंधित पोकलैंड मशीनों से अवैध खनन कर रहें है।

दबंग बालू कारोबारी किसान राम औतार, शिवराज, सतिनिया, बैजनाथ, रामबाबू, रमेशचंद्र, मूंगिय, मदारी, रामसेवक, पंकज, पुष्पेंद्र कुमार आदि की भूमिधरी संयुक्त खाते पर अवैध खनन कर रहें है। किसान भूमिधरी पर फसल और सब्जियां बोते है। आरोप है कि ठेकेदार जबरिया किसानों व ग्राम सभा की भूमि से खनन कर रहा है।