बांदा : बगैर नक्शा पास कराए अवैध निर्माण करा रहा विकास प्राधिकरण

भास्कर न्यूज

बांदा। शहर में बांदा विकास प्राधिकरण के अभियंता धड़ल्ले से अवैध निर्माण कर जमकर अवैध उगाही करने में जुटे हैं। विभागीय अभियंता उप्र अर्बन प्लानिंग एक्ट 1973 का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं और लाेगों को अवैध निर्माण के लिए संरक्षण देने का काम कर रहे हैं। इस बात का खुलासा तब हुआ जब शहर के श्रीनाथ बिहार निवासी शिकायतकर्ता मुकेश साहू की शिकायत पर मंडलायुक्त के आदेश से एडीएम नमामि गंगे की जांच में पूरा मामला खुल कर सामने आया।

आयुक्त की जांच में दोषी पाए गए विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता

अब जांच आख्या के आधार पर आयुक्त ने संबंधित अवर अभियंता के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। आयुक्त ने डीएम को संबंधित पर कार्यवाही करके अवगत कराने की हिदायत दी है। बांदा विकास प्राधिकरण के अधिकारी जहां आम लोगों काे मकान बनाने के नाम पर आये दिन परेशान करने का काम कर रहे हैं, वहीं शहर के बड़े-बड़े आवासीय व व्यवसायिक भवनों के निर्माण को खुली छूट दे देते हैं।

इसके एवज में अभियंता लाखों का वारा न्यारा कर रहे हैं। शिकायतकर्ता मुकेश साहू निवासी श्रीनाथ बिहार ने आयुक्त को शिकायती पत्र देते हुए रोडवेज बस स्टैंड के पास डा.नरेंद्र गुप्ता, अशोक कुमार अग्रवाल, सिविल लाइन मेन रोड में रवि कुमार, तिंदवारी रोड में शिवस्वरूप साहू, मंगल लोधी का व्यवसायिक निर्माण, गंगानगर में रवि, ओमी, अशोक और सेंट मैरी स्कूल के पास किए गए आवासीय व व्यवसायिक निर्माणों क जांच कराने की बात कही थी। जिस पर मंडलायुक्त ने एडीएम नमामि गंगे को मामले की जांच सौंपी और बिंदुवार जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने की हिदायत दी।

श्रीनाथ विहार निवासी मुकेश साहू की शिकायत पर एडीएम ने की जांच

एडीएम न्यायिक की जांच आख्या के अनुसार विभिन्न आवासीय व व्यवसायिक निर्माण कार्य बगैर नक्शा पास कराए अवैध तरीके से कराए जा रहे हैं। इसके लिए जिम्मेदार विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता रविंद गुप्ता को बगैर नक्शा पास कराए अवैध निर्माण और अवैध धन उगाही के लिए दोषी पाए गए हैं।

आयुक्त दिनेश कुमार सिंह ने संबंधित अवर अभियंता के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए जिलाधिकारी बांदा को पत्र लिखकर कठोर कार्रवाई करने की हिदायत दी है। कहा है कि अभियंता द्वारा अवैध निर्माण करने वालों को खुला संरक्षण दिया गया है और इसके एवज में अवैध रूप से धन की उगाही किया जाना प्रतीत होता है।

नलकूप ऑपरेटर को निलंबित करने की संस्तुति

मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने तिंदवारी विकास खंड के साडी गांव में निरीक्षण के दौरान नलकूप ऑपरेटर की लापरवाही के चलते निलंबित करने की संस्तुति की है। आयुक्त ने नलकूप विभाग के अधिशाषी अभियंता को पत्र लिखकर बताया है कि साडी गांव में स्थित राजकीय नलकूप संख्या 82 व 95 में तैनात ऑपरेटर जगन्नाथ प्रसाद जानबूझकर अपने पदीय दायित्वों के प्रति शिथिलता बरतने और किसानों को परेशान करते हुए उनकी फसलों की बर्बादी के दोषी पाए गए हैं। ऐसे में उन्हें निलंबित करते हुए कार्रवाई करने की संस्तुति की है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें