फाल्गुन मास की ग्यारस को पतौरा मंे विराजे सीस के दानी भगवान
डीएम समेत आसपास के जिलों के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने की शिरकत
बांदा। महुआ विकास खंड के पतौरा गांव में श्याम प्रेमियों की ऐसी धुन लगी कि समूचा क्षेत्र की खांटू धाम बन गया। श्याम रस की ऐसी बयार बही कि सभी श्याम प्रेमी झूम उठे। ग्राम प्रधान पतौरा विनीता त्रिपाठी और उनके पति वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश त्रिपाठी के संयोजन में पतौरा गांव में आयोजित खांटू श्याम जी संकीर्तन एवं भजन संध्या के दौरान कलाकारों ने जमकर धमाल मचाया। वहीं फूलों की होली ने कार्यक्रम के दौरान फाल्गुन मास और होलाष्टक की याद दिलाई। कलाकारों के एक गीत पर सैकड़ों श्याम प्रेमी देर तक झूमते रहे। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र प्रयागराज और कानपुर से आई झांकियां रहीं। झांकी कलाकारों ने भगवान राधा-कृष्ण के स्वरूप का सजीव मंचन किया तो समूचा पंडाल मस्ती में झूमने लगा।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी अनुराग पटेल समेत जिले के तमाम संभ्रांत लोग और आसपास के जिलों के सैकड़ों श्रद्धालु देर रात तक डटे रहे। भजन संध्या की श्रंखला में कानपुर की शैफाली द्विवेदी, इटारसी मप्र की दीपाली यादव, गुरसहायगंज कन्नाैज संदीप मस्ताना, अनुज अलबेला आदि के साथ मां वैष्णवी जागरण पार्टी के कलाकारों ने जमकर धमाल मचाया। हालांकि कार्यक्रम की श्रंखला पूरी रात चली और सुबह के समय भगवान खांटू श्याम को गजरा भेंट करने के साथ ही उनकी नजर उतारने और महाआरती का सिलसिला चला। महाआरती के बाद छप्पन भोग का प्रसाद अर्पित किया गया और सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ छप्पन भोग प्रसाद ग्रहण करके धन्य हो गए।
इस मौके पर जिलाधिकारी अनुराग पटेल के अलावा प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी, भाजपा जिला संयाेजक संजय सिंह, बड़ोखर ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू, पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज, भाजपा नेता अमित सेठ भोलू, डा.मनोज कुमार शिवहरे, सपा नेता पियूष गुप्ता, अंकित बासू, धनंजय मिश्रा, अभिनव गुप्ता, सुनील तिवारी, ईडीसी कांट्रेक्टर यूनियन के जिलाध्यक्ष सचिन मिश्रा आदि शामिल रहे।