बांदा : मेधावी छात्राओं को प्रदान किए गए विशिष्ट स्मृति सम्मान

विशिष्ट कार्यों के लिए सम्मानित करते अतिथि।

कॉलेज का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का समापन

बांदा। राजकीय महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में विविध क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली मेधावी छात्राओं को स्मृति सम्मानों से सम्मानित किया गया।

महिला महाविद्यालय में अकादमिक एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से छात्राओं में उत्कृष्ट प्रतिभाओं का विकास करने के उद्देश्य से कॉलेज की प्राचार्य डॉ. दीपाली गुप्ता एवं डॉ. सबीहा रहमानी द्वारा विगत कई वर्षों से छात्राओं को उच्च शैक्षिक प्रतिभा, अनुशासन, कर्मठता को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न पुरस्कार प्रदान किए गए हैं। कुसुम साहू ने अपने स्व. पति बैजनाथ साहू की स्मृति में कमलेश साहू के साथ महाविद्यालय की एमए प्रथम वर्ष की कर्मठ छात्रा कु. जहरा को स्मृति सम्मान पदक प्रदान किया गया। इसी प्रकार से डॉ. सबीहा रहमानी एवं अकील अहमद द्वारा अपने पिता की स्मृति में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा कु. त्रृष्टि को स्व. फय्याज उद्दीन रहमानी स्मृति सम्मान प्रदान किया गया। इसी प्रकार से अपने माता-पिता की स्मृति में विशिष्ट कार्य के लिए बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा कु. स्वाती को श्रीमती पीरबक्श स्मृति सम्मान प्रदान किया गया। इन्हीं के द्वारा एक अन्य विशिष्टि पुरस्कार अपनी विवेकशील, बौद्धिक एवं सशक्त मां की स्मृति में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा कु. सादिया को स्व. समसादीखानम स्मृति सम्मान प्रदान किया गया। इसी क्रम में शहर की उमा सिंह द्वारा अपने पिता के नाम को सजीव रखने के उद्देश्य से महाविद्यालय में पिछले तीन वर्षों से महाविद्यालय की प्रतिभाशाली छात्राओं को स्व. राजकुमार शुक्ला स्मृति सम्मान प्रदान किया जा रहा है। इस वर्ष यह पुरस्कार एमए फाइनल की छात्रा कु. निकहत खान को प्रदान किया गया। सम्मान समारोह में कॉलेज के प्राध्यापकों के साथ-साथ अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शशि भूषण मिश्र ने किया। इसके पूर्व कॉलेज की छात्राओं द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में जहां अनेक छात्राएं व प्राध्यापक अपनी विशिष्ठता के लिए सम्मानित किए गए थे, वहीं वार्षिकोत्सव को यादगार बनाने के लिए कॉलेज की छात्राओं ने शहीदों को समर्पित नृत्य नाटिका, राजस्थानी समूह नृत्य एवं शास्त्रीय नृत्य के अलावा विभिन्न मनमोहन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आज गुजरात जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी शशि थरुर के नेतृ्ृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचा गुयाना पीएम मोदी का मिशन- ‘विकसित भारत’ दिल्ली की प्लास्टिक फैक्ट्री में ब्लास्ट 2027 में अंतरिक्ष की सैर के लिए हो जाईए तैयार