बांदा: ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों को बांटे गर्म कपड़े

दैनिक भास्कर न्यूज

बांदा। जरूरतमंदों व गरीबों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने वाली रोटी बैंक सोसाइटी ने जरूरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े वितरित किए। गर्म कपड़े पाकर ग्रामीण महिला-पुरुष और बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस मौके पर सोसाइटी सेवादारों ने ग्रामीणों को कानूनी अधिकारों की जानकारी देकर जागरूक किया।

रोटी बैंक सोसाइटी के कार्यों को जमकर सराहा

जैविक किसान राहुल अवस्थी के नेतृत्व में रोटी बैंक सोसाइटी सेवादारों ने सदर तहसील क्षेत्र के तिंदवारा गांव पहुंच कर जरूरतमंदों को ठंड से बचाव को गर्म कपड़े बांटे। भीषण ठंड में गर्म कपड़े मिलने पर ग्रामीणों ने सोसाइटी के कार्यों की जमकर सराहना की। जैविक किसान ने बताया कि जरूरतमंदों की सेवा ही सोसाइटी का संकल्प है। रोटी बैंक अपने स्तर से हर तरह के जरूरतमंदों की सेवा करने की कोशिश करता है। उन्हें खुशी है कि इस पुनीत कार्य में जिले के लोग भी सहयोग करते हैं।

इस मौके पर ग्रामीणों को कानूनी अधिकारों की जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस मौके पर समाजसेवी भूपेंद्र सिंह, मोहम्मद शमीम, इरफान खां, अब्दुल मुजीब, अलीम अहमद खां, इरफान खां, चांद, मोहम्मद हामिद, प्रीति शिवहरे, रश्मि शुक्ला, पूजा, रिया खान, खुर्शीद खां, अब्दुल रहमान, मोहम्मद तालिब, मोहम्मद आशिक सदस्य आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक