बांदा : डीएम ने दस नवजात बच्चियों का केक काटकर मनाया खुशियां

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नवेली बुंदेली की अभिनव पहल

बांदा। आज अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नवेली-बुन्देली नामक अभिनव पहल के अन्तर्गत जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल द्वारा बांदा जिला महिला अस्पताल में जन्मी 10 नन्ही परियों का केक काटकर उनके माताओं व दादी नानी के साथ मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय कुमार शैवाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय डा0 सुनीता सिंह, डिप्टी कलेक्टर सौरभ यादव, डा0 चारू गौतम तथा अन्य डाक्टर्स व नर्सों की उपस्थिति में सोहर गीत गाकर जन्मोत्सव मनाया गया जिसमें नवेली बुन्देली की मां अर्चना, केता, शशि, बसन्ती, पिंकी, रमाकान्ती, हिना खातून, नीतू, सुरेखा एवं ममता माताओं, दादी/नानी द्वारा केक काटा गया तथा जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा जन्म प्रमाण-पत्र दिया गया। 08 मार्च, 2022 को अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के पावन पर्व पर 10 नवेली-बुन्देली के साथ सम्पूर्ण जनपद में कुल 25 बच्चियों के साथ पूरे जनपद में केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया।

डीएम अनुराग पटेल ने बताया कि नवेली-बुन्देली अभियान को 25 दिसम्बर, 2022 से शुरू किया गया था, से लेकर आज तक कुल 2704 बच्चियों का जन्म दिवस केक काटकर अधिकारियों, चिकित्सकों एवं उनके परिजनों की उपस्थिति में मनाया गया एवं अभी तक सभी बच्चियों का टीकाकरण कराते हुये उनकी माताओं को जन्म प्रमाण-पत्र सौंपा गया। जननी सुरक्षा योजना में 2353, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में 578 तथा कन्या सुमंगला योजना में 1090 बच्चियों व उनकी माताओं को लाभ दिया जा चुका है। श्रम विभाग की मातृत्व बालिका शिशु योजना में 88 नवेली-बुन्देली के माता-पिता द्वारा आवेदन दिये गये है, जिन्हें लाभ दिये जाने की कार्यवाही की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें