बांदा: डीएम ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, बोले- बीमारियों के उपचार के लिए रखें समुचित व्यवस्थाएं

  • औचक निरीक्षण कर डीएम ने स्वास्थ्य सेवाओं की जानी हकीकत
  • अस्पताल में चिकित्सा सुविधाएं बेहतर रखने के दिए निर्देश

बांदा। जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत जानीं। अस्पताल के सभी वार्डों का भ्रमण करते हुए सफाई के साथ मरीजों से पूछताछ करते हुए उपचार और दवाओं आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सीएमएस और अन्य चिकित्सकों को डायरिया समेत अन्य बीमारियों से बचाव को व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी जे.रीभा ने शुक्रवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं का सत्यापन किया। उन्होंने जनरल वार्ड, पेडियाट्रिक वार्ड, एनआईसी केंद्र तथा दवा वितरण केंद्र के साथ-साथ चिकित्सकों के कक्षों तथा वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने वार्डों में भर्ती मरीजों से चिकित्सालय द्वारा दिए जाने वाले उपचार के संबंध में जानकारी ली।

उन्होंने सीएमएस को निर्देश दिए कि अस्पताल में बच्चों को भर्ती किए जाने के लिए एनआरसी केंद्र में अतिरिक्त वार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि वह समय से अपनी ड्यूटी पर मुश्तैद रहें। ताकि मरीजों को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि बढ़ती गर्मी के कारण फैलने वाले रोगों से बचाव के लिए व्यापक प्रबंध किए जाएं।

डीएम ने अस्पताल में खासतौर से सफाई की व्यवस्था बेहतर रखने के साथ तीमारदारों के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश चिकित्साधीक्षक को दिए। निरीक्षण के दौरान सीएमएस डा.एसडी त्रिपाठी सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन