बांदा: डीएम ने पुष्टाहार यूनिट का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं

  • बीएमएम पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

बांदा। जिलाधिकारी ने दुरेड़ी गांव स्थित पुष्टाहार यूनिट का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओँ का जायजा लिया। बीएमएम द्वारा किये जा रहे कार्यों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। जिलाधिकारी जे.रीभा ने मंगलवार को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा दुरेड़ी गांव में संचालित पुष्टाहार उत्पादन इकाई का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने उत्पादन इकाई से बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित आंगनबाडी केन्द्रों में वितरण के लिए तैयार किये जा रहे उत्पादों के संबंध में उपस्थित ब्लाक मिशन मैनेजर से जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने मौके पर उपस्थित उपायुक्त मनरेगा एवं खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि उत्पादन इकाई का पर भ्रमण कर उत्पादन इकाई के द्वारा गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा आगनबाडी केन्द्र के बच्चों के लिए गुणवत्तायुक्त एवं पौष्टिक आहार तैयार कराकर वितरण की व्यवस्था की जाए। उन्होंने बीएमएम के द्वारा किये जा रहे कार्यों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिये।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले