
भास्कर न्यूज
बांदा। महाशिवरात्रि पर्व पर जिलाधिकारी ने भी अपने अमले के साथ कालिंजर स्थित नीलकंठेश्वर महादेव के मंदिर में भगवान का दर्शन किया और जलाभिषेक किया। इसके बाद उन्होंने राजस्व विभाग के डाक बंगले पहुंचकर वहां आगंतुकों के लिये तमाम सामान भी मुहैया कराया, ताकि लोगों को सहूलियत मिल सके।
जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने मंगलवार को शिवरात्रि के अवसर पर कालिंजर दुर्ग स्थित नीलकेकंठेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर भगवान भूतनाथ के दर्शन कर जलाभिषेक किया। इसके बाद जिलाधिकारी कालिंजर किले पर स्थित राजस्व विभाग के डाक बंगला पहुंचे। यहां समय-समय पर पहुंचने वाले आगंतुकों के उपयोग के लिये जिलाधिकारी ने 500 लीटर की पानी की टंकी, एक बड़ी अलमारी, दो सूर्या सीलिंग फैन, एक टॉयलेट सिस्टेन, दो ट्रे, दो भगौने, एक परात, दो बेडशीट विद पिलो कवर, दो डिनर सेट प्रति सेट 63 पीस उप जिलाधिकारी नरैनी की उपस्थिति में डाक बंगले के चौकीदार को मुहैया करवाई। इस मौके पर जिलाधिकारी के साथ उप जिलाधिकारी रावेंद्र सिंह, सौरभ यादव, यादुवेंद्र सिंह, श्वेता साहू आदि भी मौजूद रहे।