बांदा : डीएम ने लिया मतगणना स्थल का जायजा, दो दिन पूर्व तैयारियां पूरी करने की हिदायत

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण, दिये निर्देश

बांदा। आगामी 10 मार्च को विधानसभा चुनाव के लिये मतगणना होनी है। सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया और सभी रिटर्निंग ऑफिसर को जल्दा सारी तैयारियां मतगणना से दो दिन पहले सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने विधान सभा चुनाव के मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी रिटर्निंग ऑफिसर को निर्देशित किया कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का भलिभांति अध्ययन करते हुए अपनी विधान सभाओं में मतगणना स्थल की सभी तैयारियों को जल्द पूरा करायें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिए कि विधानसभा वार मतगणना पंडाल, प्रेक्षक कक्ष, जिला निर्वाचन अधिकारी कक्ष और मीडिया सेंटर की स्थापना मतगणना से 2 दिन पहले कर ली जाए। मतगणना पंडाल में निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कर ली जाएं, जिससे किसी भी प्रकार कठिनाई ना हो।

निरीक्षण के समय उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाकांत त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, सभी रिटर्निंग ऑफिसर, अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पुरुषोत्तम नारायण समेतत अन्य संबंधिकत अधिकारी उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

− 8 = 2
Powered by MathCaptcha