-बैठक के दौरान व्यापारियों ने अफसरों को दी सहमति
अतर्रा। कस्बे में काफी समय से बंद पड़ा अतिक्रमण हटाने का अभियान जल्द शुरू होगा। राष्ट्रीय राजमार्ग समेत अन्य मार्गों पर अतिक्रमण हटाया जाएगा। थाना में व्यापारियों के साथ अफसरों ने बैठक करते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान की जानकारी दी। व्यापारियों ने अफसरों को अतिक्रमण हटाओ अभियान में सहयोग का भरोसा दिलाया?
थाना परिसर में गुरुवार को एसडीएम विजय प्रकाश तिवारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी अंबुजा त्रिवेदी, थानाध्यक्ष हरिशरणसिंह, नगर पालिका ईओ राम सिंह ने व्यापार मंडल पदाधिकारियों तथा अन्य व्यापारियों के साथ बैठक करते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान की रूपरेखा तय की। व्यापारियों ने नाली पटरी तक अतिक्रमण हटाए जाने की स्वीकृति दी। इसके अलावा कस्बा के नेशनल हाइवे के बांदा रोड, बदौसा रोड समेत अन्य मार्गों के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान की जगह का निर्धारण किया। कस्बा के अंदर संचालित डग्गामार वाहन स्टैंड को स्थानांतरित करने पर भी सहमति दी।
बताया कि वाहन स्टैंड अब कस्बा के बाहर बांदा रोड में हिंदू इंटर कालेज, बदौसा रोड में पेट्रोल पंप, नरैनी रोड में बैरियर के पास व बिसंडा रोड में रेलवे क्रासिंग के पास पार्किंग स्थल बनाया जाएगा। एसडीएम ने चेतावनी दी कि अतिक्रमण हटवाने के बाद भी किसी व्यापारी द्वारा दोबारा कब्जा करने पर जुर्माना वसूला जाएगा। इस मौके पर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता, युवा अध्यक्ष अवधेश गुप्ता, महामंत्री संतोष गुप्ता, महेंद्र गुप्ता, जगदीश पांडेय, द्वारका लखेरा, राजू शुक्ला, नसीम खां, शिव गोपाल गुप्ता, सूरज बाजपेई, अर्जुन मिश्रा, संजय साहू समेत अन्य व्यापारी शामिल रहे।