दैनिक भास्कर न्यूज
बांदा। शारदीय नवरात्र में नौ दिनों तक जगमग रोशनी और मनभावन भजनों के बाद भक्तों ने नम आंखों से माता की जयकारों के साथ आरती उतारी और ढोल-नंगाड़ा व डीजे पर थिरकते हुए विदाई दी। अतर्रा कस्बा समेत ग्रामीण क्षेत्र में केन कैनाल में एक सैकड़ा से अधिक प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ। जिसे प्रशासन ने तैयार कराया था। शारदीय नवरात्र महोत्सव के बाद गुरुवार को कस्बे के प्रमुख देवी पांडालों समेत गली व मोहल्ले में सजी आधा सैकड़ा से अधिक प्रतिमाओं मां के भक्तों ने नम आखों से केन कैनाल में विसर्जन किया। पूर्वाह्न 11 बजे से ही कस्बे के गांधी चौक, स्टेशन रोड, बदौसा रोड, नरैनी रोड, कटरा बाजार, चूड़ी गली, ओरन रोड समेत सभी देवी प्रतिमाओं के साथ सैकड़ों की तादाद में दुर्गा सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने माता की आरती उतारी, जिसमें शामिल होने को भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।
जयकारों के साथ जगह-जगह उतारी गई मां की आरती
नम आंखों से माता के जयकारे लगाते हुए आयोजक प्रतिमाओं को लेकर कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौराबाबा धाम पहुंचे। वहां पूजा अर्चना के बाद बदौसा रोड स्थित केन कैनाल में प्रतिमाओं का विसर्जन किया। माता के भक्ति गीतों और डीजे की धुन पर रंग व गुलाल उड़ाते हुए भक्त पूरे रास्ते थिरकते रहे। इस दौरान रास्ते में जमकर आतिशबाजी भी हुई। उधर, आसपास के ग्रामीण क्षेत्र लोधन पुरवा व बिसंडा रोड की प्रतिमाओं को लेकर दुर्गा समिति के कार्यकर्ता बिसंडा रोड बड़ी नहर पहुंचे और प्रतिमाओं का विसर्जन किया। तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम महुटा समेत विभिन्न गांव के लोगों ने विसर्जन किया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुबह से ही उप जिलाधिकारी विकास यादव, क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार पांडेय, कोतवाल अनूप कुमार दुबे, वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा, दीवान कुलदीप पटेरिया, सब इंस्पेक्टर संतोष, सरोज, प्रदीप कुमार, मनीष कुमार, अशोक कुमार, शिवनाथ, सुरेश कुमार सचान, शिव कुमार मिश्रा समेत भारी पुलिस बल तैनात रहा।
रास्ते भर ढोल-नंगाड़ों पर थिरकते रहे समिति कार्यकर्ता
नगर पालिका परिषद के ईओ राम सिंह विसर्जन के दौरान गोताखोर और विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त कराने में जुटे रहे। वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता, राजेश गुप्ता, नमन गुप्ता, अभय गुप्ता, सुरेंद्र सिंह, सूरज बाजपेई, अर्जुन मिश्रा, संजय साहू, युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष अवधेश गुप्ता आदि भी व्यवस्था की देखरेख में रहे। राष्ट्रीय लोक दल संयोजक राजकुमार यादव और बुंदेलखंड अध्यक्ष वीरेंद्र साक्षी की अगुवाई में अतर्रा कस्बे में स्टाल लगाकर सभी देवी प्रतिमाओं की आरती उतारी और समिति संचालकों को शील्ड देकर उनको सम्मानित किया। रालोद ने काउंटर लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण कराया। इस मौके पर सपा नेता विवेक बिंदु तिवारी, बृजभूषण यादव, भगवानदीन साहू, प्रकाश त्रिवेदी, राज बहादुर कुशवाहा, रामधनी यादव, मुन्ना शिवहरे, विजय गुप्ता, रामकिशोर कुरील, राज बहादुर गुप्ता, दिनेश गुप्ता, अरुण तिवारी, राशिद अली आदि मौजूद रहे। ऐसे ही बबेरू, चिल्ला, पैलानी, तिंदवारी, नरैनी, कालिंजर आदि कस्बों में भी मां भगवती की विदाई विशाल शोभायात्रा के साथ की गई।