बांदा: रोडवेज बस से कुचलकर किसान की मौत, सड़क पर लगा घंटों जाम

दैनिक भास्कर न्यूज

बांदा। घर से सड़क तक बहन को छोड़ने आए युवा किसान को रोडवेज बस ने कुचल दिया। इससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे ईंटे के चट्टे में जा भिड़ी। बस में बैठे यात्री बाल-बाल बच गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को आनन-फानन कब्जे में लेकर थाने ले गए। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। जाम काफी देर तक लगा रहा। समाधान दिवस से लौट रहे चित्रकूटधाम मंडलायुक्त भी जाम में फंस गए। कोतवाली प्रभारी ने रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन दिया। तब जाकर ग्रामीणों ने जाम खोला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

देहात कोतवाली क्षेत्र के लामा गांव में हुई घटना

देहात कोतवाली क्षेत्र के लामा गांव निवासी रामऔतार (35) पुत्र मुसुवा प्रजापति शनिवार की शाम अपनी बहन कमलेश को घर से सड़क तक छोड़ने आया था। इसी बीच बांदा से चिल्ला की ओर जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने रामऔतार को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना करके मौके से बस लेकर भाग रहे चालक ने भी अपना संतुलन खो दिया और सड़क किनारे लगे ईंट के चट्टे से बस भिड़ गई। बस में बैठे यात्री बाल-बाल बच गए।

ग्रामीणों के जाम में मंडलायुक्त भी फंसे

हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन शव को कब्जे में ले लिया और थाने ले आई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव वापस लाने और चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने व मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया। जाम काफी देर तक लगा रहा।

सूचना पाकर सीओ भी मौके पर पहुंच गए। उधर, समाधान दिवस से लौट रहे मंडलायुक्त भी जाम में फंस गए। पुलिस ने काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन परिजन नहीं माने। बाद में थानाध्यक्ष ने परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया। तब जाकर ग्रामीणों ने जाम खोला। इस बीच दोनो तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। शव देखते ही घरवालों में चीख पुकार मच गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें